For Daily Alerts
नेपाल भारत से 40 मेगावाट बिजली खरीदेगा
काठमांडू.12 फरवरी.वार्ता.नेपाल भारत से 40 मेगावाट बिजली खरीदने की तैयारी कर रहा है ताकि देश में बिजली कटौती के घंटो को कम किया जा सके
सरकारी मीडिया ने जल संसाधन मंत्रालय के सचिव शंकर कोईराला के हवाले से बताया कि भारत से बिजली खरीदने के लिए सरकार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है
राजधानी काठमांडू और देश के अन्य हिस्सो में सप्ताह में 36 घंटों से भी अधिक बिजली कटौती होती है
देवेन्द्र.बिष्ट नंद161
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!