टाटा इंडीकाम के ग्राहकों की संख्या तीस लाख हुई
नयी दिल्ली 22 जनवरी .वार्ता. देश में दूरसंचार क्षेत्र की उभरती निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा इंडीकाम ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक 7.84 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए है1 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र .एनसीआर. में कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढकर तीस लाख हो गई है
कंपनी ने आज यहां अपने कारोबार के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि नए ग्राहक बनाने में टाटा इंडीकाम सबसे आगे रही है और 2007..08 में बाजार हिस्सेदारी में उसकी वृद्धि दर 24 प्रतिशत प्रति माह रही है
कंपनी की इन जबर्दस्त उपलब्धियों के बारे में .विनीत भाटिया सर्कल ऑपरेटिंग अधिकारी. दिल्ली तथा एनसीआर ने कहा कि टाटा इंडीकॉम आज दिल्ली और एनसीआर में सबसे तेजी से बढने वाली मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर बन चुकी है जिसने दिल्ली तथा एनसीआर में अप्रैल. दिसंबर 2007 में टाटा इंडीकॉम ने 7.84 लाख नए मोबाइल कनेक्शन जारी कर आेरों से बाजी मार ली है1 फिलहाल दिल्ली में टाटा इंडीकॉम के 240 टाआ इंडीकॉम एक सक्लुसिव स्टोर कार्यरत है और कंपनी ने राजधानी में अपनी ब्रांड मौजूदगी को और विस्तार देने के मकसद से इस साल के अंत तक अपने एक्सक्लुसिव स्टोर्स की संख्या 300 तक बढाने की योजना भी बनायी है
उन्होंने कहा कि ..राजधानी समेत राष्टीय राजधानी क्षेत्र .एनसीआर. में तीस लाख ग्राहकों का आंकडा पार करना टाटा इंडीकॉम मेंहमारे लिए बेहतद प्रसन्नता का विषय है1 टाटा इंडीकाूम ने उपभोक्ताओं के मन में अपनी सेवाओं के प्रति जो भरोसा जगाया है उसी के बलबूते आज कंपनी इस जादुई आंकडे को छूने में सफल हुई है1 हम आने वाले समय में भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन संचार अनुभव दिलाते रहने का संकल्प लेते हैं1.. जितेन्द्र.मिश्रा.रमेश1852वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!