क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चे उपराज्यपाल से मिले

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली.22 जनवरी.वार्ता. वर्ष 2007 के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुने गए बच्चों ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेन्द्र खन्ना से राजनिवास में मुलाकात की 1 इस अवसर पर श्री खन्ना ने बच्चों को साहसिक कायो के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी बहादुरी को बडी उपलब्धि बताया 1 उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने केवल अदम्य साहस और वीरता दिखाते हुए दूसरों की जान ही नहीं बचाई बल्कि मानवता के प्रति अपने कर्तव्य को भी पूरा किया 1 उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी जीवन में सफलता और अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद भविष्य की कामना की 1 दूसरों के प्राण बचाते हुए जीवन न्यौछावर करने वाले वीर बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की

इस वर्ष कुल 22 बच्चों को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है 1 इसमें 18 लडके आेर चार लडकियां हैं 1 चार बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया 1 इस साल का भारत पुरस्कार हरियाणा की 17 वर्ष की कुमारी बबीता और 15 साल के मास्टर अमरजीत को चुना गया है 1 इन दोनों ने यमुना नहर में गिरी अपने स्कूल की बस के कई सहपाठियों की जान बचाई1 प्रतिष्ठित गीता चोपडा पुरस्कार मिजोरम की कुमारी लालरैमपुई को मरणोपरांत दिया गया है1 इस बालिका अपने अपने बलात्कार के प्रयास को नाकाम किया . परंतु इस आत्मरक्षा में उसे अपने प्राण गंवाने पडे 1 संजय चोपडा पुरस्कार के लिए चुने गए छत्तीसगढ के युक्तार्थ श्रीवास्तव ने खतरनाक कुत्तों से 11 माह की बहन की जान बचाई

इन बहादुर बच्चों का चयन विभिन्न मंत्रालय . गैर सरकारी संगठनों और भारतीय बाल कल्याण परिषद के सदस्यों की एक उच्च स्तरीय समिति के प्रतिनिधियों ने किया 1 गणतंत्र दिवस की परेड में यह बच्चे हाथियों पर बैठकर निकलेगें

मिश्रा.समरेन्द्र.रमेश205

वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X