रायपुर में हथियारों का जखीरा लाने वाले तीन गिरफ्तार
रायपुर 22जनवरी.वार्ता.छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में कल शामलावारिस आठ बैगों में मिले हथियारों के जखीरे के मामले में पुलिस नेआज दो महिला नक्सलियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार की गयी महिला नक्सली राजधानी के महाराष्ट्र मण्डलस्थित ..वकिग वुमन हास्टल..में रह रही थी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने..यूनीवार्ता..को बताया किलावारिस पडे बैगों में अवैध रूप से लाये गये हथियारों के लेन.देन केमामले में प्रफ्ु ल्ला.60. और दो महिला नक्सलियों मीरा चौधरी.34.और मालती उर्फ् के एस प्रिया.39.को आज गिरफ्तार किया गयाहै1उन्होने बताया कि आरोपी प्रफ्ु ल्ला के दीनदयाल नगर स्थित घरपर ही हथियारों का लेन देन होता था ्जबकि दो महिलायें हथियारों कोपहुंचाने का काम करती है
शिरीष शिव लखमी1943जारीवार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!