तमिलनाडु हथियारों का गोदाम बन गया है ..जयललिता
चेन्नई 22जनवरी .वार्ता .तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य में बडी संख्या में श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम ..लिट्टे .. के काडरों की घुसपैठ का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जिस राज्य में शांति का साम्राज्य होता था अब वह हथियारों का गोदाम बनता जा रहा है
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम..अन्नाद्रमुक ..प्रमुख ने एम करूणानिधि नीत राज्य की द्रविड मुनेत्र कषगम द्रमुक सरकार को बर्खास्त करने की मांग की
यहां जारी बयान में सुश्री जयललिता ने राज्य से लिट्टे के सात विद्रोहियों की हाल में हुई गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता लगता है कि किस तरह से राज्य आतंकवादियों और कट्टरपन्थी ताकतों के लिए आरामगाह बन गया है 1उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विद्रोही इपीआरएलफ के नेता वर्दराजा पेरूमल का सफाया करने की साजिश में लिप्त थे
उन्होने कहा कि पुलिस आये दिन लिट्टे के विद्रोहियों की गिरफ्तारी कर रही है 1इससे पता लगता है कि इन काडरों ने राज्य में कितनी गहरी जडें जमा ली हैं 1राज्य हथियारों का गोदाम बन गया है जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं 1उन्होने मुख्यमंत्री एम करूणानिधि से राज्य में लिट्टे और नक्सलवादियों की बढती गतिविधियों की जिम्मेदारी वहन करने को कहा
नीलिमा.संजीव.प्रभु 1548 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!