राष्ट्रीय एकता समिति के संचालक आचार्य श्री मानमल जी द्वारा युवा मनीष िमुनि लोकेश को युवासार्थक प में मनोनीत किये जाने के समारोह में सभी धमो के धर्मगुरुओं के अलावा केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीयुत श्री प्रकाश जायसवाल तथा संसदीय कार्य राजय मंत्री सुरेश पचोरी सहित जैन समाज के प्रतिनिधि तथा बडी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे समारोह में मूनि श्री मानमल ने समाज में धार्मिक सहिष्णुता कायम कर आपसी वैमनस्य दूर करने का संदेश दिया युवाचार्य ने नया पद भार ग्रहण् करते हुए समाज में भायीचारा कायम करने का संदेश देते हुए कहा आआे मिल कर बैठ . आपस में बात करें . चार कदम ही सही लेकिन साथ तो चले . और वहां मौजूद सभी धर्मगुरुओं .राजनेताओं और श्रद्धालुओं ने आमीन कहा 1 श्री पचौरी ने आगाह किया कि जो सतासीन व्यक्ति समाज में समरसता कायम करने के अपने दायित्व का विर्वाह नहीं करता है तो वह सत्ता से बेदखल कर दिया जाता है . उन्होंने कहा कि सताधीशों को व्यवस्था निर्मणा के अपने दायित्व को सही निर्वहन करना चाहिए . श्री जायसवाल ने भी समाज से आपसी वैमनस्य का कलुषति वातावरण समाप्त कर सत्य अहिंसा के मूल्यों को सवोपरि मानने पर बल दिया 1 शोभना . शिवप्रेम .1534जारी . वार्ता
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.