क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वृक्षारोपण . स्वच्छता व सफाई जैसे संदेश घर घर तक पहंुचाये

By Staff
Google Oneindia News

जयपुर. 10 दिसम्बर .वार्ता. राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर 108 एकड क्षेत्र में सृजित कर्पूर चन्दकुलिश स्मृति वन में विभिन्न प्रजातियों के पेड..पौधे एवं चहुं आेरहरियाली देखकर अभिभूत हो उठी

श्रीमती राजे ने आज यहां जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वनविभाग के सहयोग से सृजित स्मृति वन के विधिवत लोकार्पण के बादपूरे मनोयोग से भ्रमण कर यहीं ईको एनवायरमेंटल म्यूजियम काउद्घाटन किया1उन्होंने प्रदर्शनी कक्षों में वन क्षेत्र में लगाये गये पेड़पौधों की विभिन्न प्रजातियों. यहां आने वाले पक्षियों तथा स्मृति वन मेंविकास यात्रा के रंगीन फोटो देखकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की

मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में हरियाली. फूल ..पत्तियां विकसित करनेके प्रयास को अनुकरणीय बताया1उन्होंने कहा कि यहां बच्चों व युवकोंको बुलाकर भ्रमण कराएं तथा उन्हें इस सब की जानकारी दे् जिससे वेप्रकृति के नजदीक आकर उसके महत्व को समें

उन्होंने स्मृति वन क्षेत्र में अपने नाम से विकसित वसुंधरा वैली.वृदांवन वैली के साथ साथ क्यारियों. बि्रजों का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री ने स्मृति वन में आयोजित इस समारोह में आये 25 स्कूलों केसैकण्डों बच्चों तथा जयपुरवासियों का आह्वान किया कि अब यहविहंगम वन आपको समर्पित है. इसे आप आगे विकसित करने तथाप्रकृति की संरक्षा में भागीदार बने

इस अवसर पर उन्होंने शहर को साफ व हरा भरा रखने. प्लास्टिककी थैलियों का उपयोग नहीं करने. अधिकाधिक पेड लगाने.सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी इकट्ठा नहीं होने देने तथा पर्यावरण कोप्रदूषण से बचाने जैसे कायो से जुडकर तथा इनका संदेश घर घर तकपहुंचाने का आह्वान किया1श्रीमती राजे ने वन क्षेत्र में बच्चों के बैठने. यहां प्रकृति विषयक सेमीनार आयोजित करने. लघु नाटक मंचन करनेआदि के लिये भी एक स्थान विकसित करने के निर्देश जेडीए को दिये

सैनी.शिव नंद1907 वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X