क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोजगार गारंटी कार्यक्रम पर निगरानी समिति गठित करें .नारायणसामी

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 05दिसम्बर .वार्ता. कांग्रेस ने विपक्ष विशेष रूप से भारतीयजनता पार्टी शासित राज्यों पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रमके तहत केन्द्र द्वारा दी जा रही धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगातेहुए इसके क्रियान्वयन पर निगरानी के लिये जनप्रतिनिधियों कीनिगरानी समिति के गठन की मांग की है

राज्यसभा में कांग्रेस के वी.नारायणसामी ने आज इस संबंध मेंसंक्षिप्त चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि केन्द्र की संयुक्तप्रगतिशील गठबंधन.संप्रग.सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में हर परिवार के एकसदस्य को रोजगार की गारंटी की एक अनोखी योजना शुरु की है औरइसका देशभर में अच्छा स्वागत हुआ है1उन्होने कहा कि इस योजना केतहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी को सुनिश्चित किया गया है

उन्होने आरोप लगाया कि कुछ राज्यों विशेषकर उडीसा.मध्य प्रदेश.छत्तीसगढ. राजस्थान. गुजरात में रोजगार गारंटी योजना के लियेकेन्द्रीय धनराशि में भ्रष्टाचार और उसके दुरुपयोग की शिकायतें मिलीहै1 श्री नारायण सामी ने कहा कि इस संबंध में उन्होने केन्द्रीय ग्रामीणविकास मंत्री को सारे तथ्यों के साथ पत्र भी भेजा है

उन्होंने कहा कि इन राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहतकार्यरत मजदूरों को अपनी मजदूरी का पूरा वेतन नही.नही. दियाजारहा है.रोजगार कार्ड में हेराफेरी के मामले सामने आये है1उन्होनेकहा कि केन्द्रीय धनराशि का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च कियागया है और शेष राशि अन्य मदों में दी गई है1इस योजना केप्रचार.प्रसार सामग्री में प्रधानमंत्री के चित्र के बजाय उस राज्य केमुख्यमंत्री का चित्र छापा जारहा है जबकि यह योजना राष्ट्रीय है औरकेन्द्र सरकार की होने के कारण प्रधानमंत्री का चित्र प्रकाशित कियाजाना चाहिये

उन्होने कहा कि उडीसा में आदिवासी बहुल बोलांगीर औरकालाहांडी जैसे पिछडे क्षेत्रों में इस धनराशि के दुरुपयोग की केन्द्रीयजांच ब्यूरो से जांच करायी जानी चाहिये

श्री नारायणसामी ने कहा कि इस योजना की धनराशि के दुरुपयोगऔर भ्रष्टाचार आदि की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकारको इस योजना के क्रियान्वयन और इससे संबंधित शिकायतों पर ध्यानदेने के लिये जनप्रतिनिधियों की निगरानी समिति गठित गठित करनी चाहिये

प्रमोद.संजीव.रमेश1705जारी.वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X