क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निगरानी याचिका खारिज

By Staff
Google Oneindia News

श्रीगंगानगर 30 नवम्बर .वार्ता.राजस्थान इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में किसान आंदोलन की अगुवाई कर रही किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के नेताओं को शुक्रवार को उस समय टका लगा ् जब अनूपगढ की एक अदालत ने उन्हे घड़साना एसडीएम के समक्ष पेश होने के लिए जारी किए गए आदेशों के खिलाफ दायर निगरानी याचिका खारिज कर दी

घड़साना क े एसडीएम जयसिंह ने गत 20 नवम्बर को पुलिस कीआेर से धारा 107 116 के तहत दायर इस्तगासा पर प्रसंज्ञान लेते हुएकिसान नेताओं हेतराम बेनीवाल ् साहबराम पूनिया ् वल्लभ कोचर ्संत लेखासिंह ् राजू जाट ् श्योपत मेघवाल ् सुनील गोदारा ् कालू थोरी्विजय बिस्सू ् लक्ष्मण सिंह ् सुरजीत सिंह ् महेन्द्र तरड ् जगदीश तरड ्हरदीप सिंह ् पवन दुग्गल ् तारासिंह ् परमजीत सिंह और रामकुमारडायरेक्टर को पेश होने के निर्देश दिये थे 1 इन आदेशों के खिलाफ राजूजाट ने अनूपगढ के जिला एवं सैशन न्यायालय में निगरानी याचिकादायर की 1 सहायक लोक अभियोजक गुरबक्श सिंह ने बताया किन्यायाधीश भंवरलाल लोहमरोड ने शुक्रवार को यह याचिका खारिज करदी 1 न्यायाधीश ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में उपखंड मजिस्ट्रेट कोऐसे आदेश जारी करने का अधिकार है 1 राजू जाट के अधिवक्ता अनिल गक्खड ने बताया कि न्यायालयके इन आदेशों के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने परविचार किया जा रहा है 1 इस बीच किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समितिने शुक्रवार को बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में सभा की आेरआगामी 3 दिसम्बर को घड़साना में एसडीएम दफ्तर के घेराव की घोषणाकी 1 इस सभा को सम्बोधित करते हुए हेतराम बेनीवाल ्साहबरामपूनिया ् दलीप जलन्धरा ् लालचंद भादू व विधायक हेतराम बेनीवालइत्यादि ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के इशारे पर इंदिरा नहरपरियोजना के प्रथम चरण को बर्बाद करने की साजिश क ी जा रही है

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के तमाम किसान तीन दिसम्बर को घड़सानामें एसडीएम दफ्तर का घेराव करते हुए सरकारी काम ठप कर देगे

सं.पारीक.सत्या लखमी1757वार्ता..

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X