क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चने.गेहूं में तेजी.खाद्य तेलों में मिला जुला रूख.चीनी स्थिर

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 02 नवंबर .वार्ता. स्थानीय थोक जिंस बाजार में आज सामान्य कारोबार के बीच त्योहारी के कारण बेसन मिलों की आेर से मांग सुधरने से चने में 20 रूपए प्रति क्विंटल तक की तेजी रही1 गेहूं में हल्की तेजी का रूख रहा1 चीनी स्थिर रही जबकि खाद्य तेलों में मिला जुला रूख रहा

तेल.तिलहन.. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में करीब तीन डालर प्रति बैरल की कमी आने का असर पाम और सोयाबीन तेल के दामों पर भी पड़ा है1 मलेशिया के बुरूषा एक्सचेंज में जनवरी वायदा पाम में 45 रिंगिट की नरमी रही

कारोबारियों का कहना है कि पाम तेल के इस्तेमाल जैविक इधन बनाने में काफी होने लगा है जिसके कारण कच्चे तेल की तेजी के समय इसके भाव ऊपर चले जाते हैं1 बाजार में सरकार द्वारा खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कटौती करने की अटकलें है

स्थानीय मंडियों में खाद्य तेलों में मिला जुला रूख रहा 1 आवक अच्छी रहने से तिल तेल में 5300रूपए पर 150 रूपए प्रति क्विंटल की नरमी रही1 बिनौला तेल में 4880 रूपए पर 20 रूपए की कमजोरी रही1 सरसो में भी 5130 रूपए पर इतनी ही गिरावट रही1 सोयाबीन डिगम मेंं 5100 रूपए पर 100 रूपए की मजबूती रही1 मूंगफली.चावल छिल्का और पाम आयल के भाव टिके रहे

नेशनल कमोडिटी ऐंड डेरीवेटिव एक्सचेंज में सोया तेल में नरमी रही1 नवंबर सोया तेल वायदा 0.71 प्रतिशत कमजोर होकर 504.85 पए प्रति दस किलो बोला गया1 कारोबारियों का कहना है कि सोया तेल में इस समय मुनाफावसूली का जोर है

अनाज...खबर है कि सरकार धान के समर्थन मूल्य पर 100 रूपए का एक और बोनस देने पर विचार कर रही है1 सरकार फिलहाल धान पर 50 रूपए का बोनस दे रही है1 विभिन्न राजनीतिक दलों ने धान का समर्थन मूल्य भी गेहूं की तरह 1000 रूपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है1 पंजाब एवं हरियाणा से इस सीजन में अब तक धान की खरीद एक करोड़ टन के पार जा चुकी है

मंडियों में गेहूं में आठ से 10 हजार बोरी की अच्छी आमद के बीच आटा मिलों की आेर से मांग सुधरने के कारण इसमें 1060..1065 पए पर तीन से पांच रूपए प्रति क्विंटल की तेजी रही1 मैदे में 1170..1180 रूपए पर 10 रूपए की नरमी रही1 सूजी और आटे के भाव टिके रहे

सुभाष कैलाश लखमी1735जारी वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X