क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

...

By Staff
Google Oneindia News

रेलमंत्री ने कहा कि लुधियाना से कोलकाता और दिल्ली से मुंबई के बीच मालगाडियों के लिए अलग मार्ग बनाने की परियोजना पर जापानी एजेंसी .. जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी.. जाइका.. की अंतिम रिपोर्ट मिल गयी है1 पूर्वी और पश्चिमी मालगाडी मार्ग के नाम से प्रस्तावित इस परियोजना पर 30 हजार करोड रूपए की लागत आने का अनुमान है

श्री यादव ने कहा कि जापान ने डीएफसी परियोजना के लिए उदार सहायता देने का प्रस्ताव किया है1उन्होंने कहा कि पूर्वी मालगाडी मार्ग से कोलकाता के पास के अन्य बंदरगाहों को भी जोडा जाएगा जिसमें हल्दिया बंदरगाह भी शामिल होंगा1पश्चिमी मालगाडी मार्ग उसके दोनों आेेर छह राज्यों में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी औद्योगिक गलियारे की परिवहन की आवश्यकताओं को पूरा करेगा

रेलमंत्री ने आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बुनियादी ढांचे के विकास को जरूरी बताया 1 उन्होंने कहा कि हमें चीन से सबक लेना चाहिए जिसने अपने बुनियादी ढांचे को विश्वस्तर का कर लिया है और वहां की रेल प्रणाली अच्छी है1 श्री यादव ने बताया कि वह चीन की रेल प्रणाली को देखने के लिए जल्दी ही चीन की यात्रा करेंगे

भारत में बुलेट ट्रेन की स्थापना के बारे में रेल मंत्री ने कहा कि वह .इसमें बडी व्यावहारिक दिक्कते हैं क्योंकि अपने देश की स्थिति परिस्थिति विकसित देशों से भिन्न है1 उन्होंने उदाहरण दिया कि मुंबई से पास के किसी शहर तक छोटे टुकडे में बुलेट ट्रेन शुरू करनी हो तो लागत के अलावा लाइन को बडा की समस्या आएगी1 लाइनों पर गया भैंस और बैल रोकने के लिए बाड लगाएं तो लोग उसे काट ले जाएंगे1 लाइन बन भी जाए तो मार्ग पर आने वाले हर निर्वाचन क्षेत्र के एमपी और एमएलए अपने क्षेत्र में बुलेट ट्रेन का दो मिनट का पडाव मांगने लगेगा और कहेगा कि ठहराव नहीं मिला तो मैं चुनाव हार जाऊंगा1 श्री यादव ने कहा कि ऐसे में बुलेट ट्रेन कहां बुलेट रह पाएगी

श्री यादव ने अपने भाषण में कंपनी सचिवों को रेलवे को खस्ताहाली से उबार कर मजबूत वित्तीय स्थिति में पहुंचाने की अपनी नीति का पाठ पढाया और कहा कि जिस रेलवे को डूबता जहाज बता कर उसके निजीकरण की बात शुरू हो गयी उसमें बिना किराया भाडा बढाए कार्यकुशलता को सुधार कर तथा मालढुलाई आदि में चोरी रोक कर आज उसेे 20 हजार करोड रूपए के मुनाफे में पहुंचा दिया गया है

रेलमंत्री ने कहा कि अगला रेल बजट पिछले सभी बजटों से बेहतर होगा

मनोहर सत्या रामलाल2036वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X