क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UGC का बड़ा फैसला, अब छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 अप्रैल: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है, जिसके तहत अब वो यूनिवर्सिटी से एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे। आयोग ने इसके संबंध में दिशानिर्देशों का एक सेट तैयार किया है, जिसे 13 अप्रैल को यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जाएगा। इससे पहले यूजीसी के नियमों ने छात्रों को दो पूर्णकालिक कोर्सों को करने की अनुमति नहीं दी थी।

University

Recommended Video

UGC Chairman का बड़ा ऐलान, यूनिवर्सिटी से एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे छात्र | वनइंडिया हिंदी

यूजीसी के दिशानिर्देश देशभर में उपलब्ध सभी शैक्षणिक प्रोग्राम पर लागू होंगे। छात्र या तो एक डिप्लोमा प्रोग्राम और एक स्नातक (यूजी) डिग्री, दो मास्टर प्रोग्राम या दो स्नातक प्रोग्राम्स का चयन एक साथ कर सकते हैं। अगर कोई छात्र स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री हासिल करने के लिए पात्र है और एक अलग डोमेन में स्नातक की डिग्री में दाखिला लेना चाहता है, तो वो एक साथ यूजी और पीजी डिग्री हासिल करने में सक्षम होगा। हालांकि दोनों कोर्स के लिए होने वाली क्लास एक ही वक्त पर नहीं होनी चाहिए।

मामले में यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि हाल ही में सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा की थी। जिस वजह से छात्रों को कई कौशल हासिल करने की अनुमति देने के लिए यूजीसी नए दिशानिर्देशों को तैयार कर रहा है। ऐसे में छात्र दो डिग्री प्रोग्राम एक साथ फिजिकली कर सकेंगे। उन्होंने साफ किया कि दिशानिर्देश केवल व्याख्यान-आधारित पाठ्यक्रमों पर लागू होंगे, जिनमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा प्रोग्राम शामिल हैं। एमफिल और पीएचडी कार्यक्रम एक ही योजना के तहत नहीं आएंगे।

जून में होगी UGC-NET की परीक्षा, NTA जल्द करेगा तारीख का ऐलानजून में होगी UGC-NET की परीक्षा, NTA जल्द करेगा तारीख का ऐलान

जेएनयू हिंसा पर कही ये बात
वहीं पत्रकारों से यूजीसी अध्यक्ष से जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर भी सवाल पूछे। जिस पर उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी भी तरह की हिंसा से बचना चाहिए। हर यूनिवर्सिटी के पास हिंसा को लेकर कार्रवाई करने के लिए एसओपी है। जिसका पालन करना चाहिए।

Comments
English summary
UGC allows students two full-time academic programmes in physical mode
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X