क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SAMS Odisha Plus 3 Admissions 2020: दूसरी मेरिट लिस्ट हुई जारी, यहां चेक करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (डीएचई), ओडिशा ने आधिकारिक तौर पर एसएएमएस/ छात्र शैक्षणिक प्रबंधन प्रणाली (Student Academic Management System) ओडिशा प्लस तीन एडमिशन 2020 की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी मेरिट लिस्ट (Odisha +3 Admission 2020) को तीनों सट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में दाखिले के लिए जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था उन्हें आधिकारिक वेबसाइट samsodisha.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। यहां उन्हें अपने चयन और एडमिशन का स्टेटस चेक करना होगा।

sams odisha, plus 3 admission odisha, sams odisha admissions, sams odisha plus three secodn merit list, sams odisha +3 admisssion, sams odisha 2nd merit list, odisha, admission, merit list, ओडिशा, दाखिला, परीक्षा, एसएएमएस मेरिट लिस्ट 2020, एसएएमएस दाखिला, एसएएमएस ओडिशा प्लस तीन, एसएएमएस दाखिला

दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 29 अक्टूबर, 2020 तक अधिकारियों को अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिकारियों को 27 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2020 की शाम 5 बजे तक, दूसरी मेरिट लिस्ट में दाखिले और छात्रों का डाटा अपडेट करना होगा। एसएएमएस ओडिशा प्लस थ्री एडमिशन 2020 मेरिट लिस्ट के लिए इस खबर में नीचे भी वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दिया गया है। उसपर क्लिक करके उम्मीदवार अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस खबर में स्टेटस चेक करने के लिए आसान चरण बताए गए हैं, उनकी मदद भी ली जा सकती है।

कैसे चेक करें दूसरी मेरिट लिस्ट?

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samsodisha.gov.in पर जाएं।
  • अब यहां दिखाई दे रहे दूसरी मेरिट लिस्ट (+3 Degree Admissions) के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब एक्टिवेट हुए 'Merit List and Merit List PWD' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां कॉलेज का नाम और जिले का चयन करें।
  • इसके बाद मेरिट लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
  • यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चयन का स्टेटस देखें।
  • जिन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम होगा, उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एसएएमएस ओडिशा प्लस 3 दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट 28 सितंबर, 2020 को जारी हुई थी। इस साल एसएएमएस ओडिशा डिग्री दाखिले के लिए 2,30,078 छात्रों ने आवेदन किया था। एसईएम का मतलब है स्टूडेंट्स अकैडमिक मैनेजमेंट सिस्टम। जिसके तहत छात्र संस्कृत कॉलेजों के साथ-साथ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की +3 कक्षाओं में ऑनलाइन दाखिला लेते हैं।

MPBSE MP Board Result 2020: एमपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करेंMPBSE MP Board Result 2020: एमपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें

Comments
English summary
sams odisha plus three admission 2020 second merit list released check here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X