क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JEE Main 2021: एनटीए ने फरवरी परीक्षा वाला नेटिफिकेशन जारी कर कुछ देर में हटाया, जानिए अपडेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) से संबंधित एक अधिसूचना (Notification) जारी की थी। जिसके मुताबिक परीक्षा फरवरी 2021 में होनी तय हुई थी। हालांकि इस अधिसूचना को बाद में वेबसाइट से हटा दिया गया है। ऐसे में सभी को सलाह दी जाती है कि शेड्यूल में किसी भी तरह के बदलाव या फिर अपडेट के लिए वेबसाइट को चेक करते रहें। लेकिन ये साफ नहीं है कि इसमें कोई बदलाव किया जाएगा या फिर नहीं और ना ही इसे हटाए जाने के पीछे की कोई वजह बताई गई है।

JEE Main 2021, JEE Main, jee mains 2021, JEE Mains, JEE, jee 2021, nta, exam, jee main 2021 exam, jeemain nta nic in, jee main 2021 notification, jee main 2021 exam dates, jee main 2021 details, जेईई, एनटीए, जेईई मेन परीक्षा, जेईई मेन 2021, परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक परीक्षाएं शिक्षा मंत्री की सलाह अनुसार फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2021 में आयोजित करने की बात कही गई है। जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में भी यही कहा गया कि रिजस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है। इसका लिंक भी 15 दिसंबर, 2020 की शाम से ही सक्रिय हो गया है। पूरा शेड्यूल यहां बताया गया है।

जेईई मेन 2021: फरवरी शेड्यूल

  • फरवरी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हैं- 15 दिसंबर, 2020
  • आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख- 16 जनवरी, 2021
  • किसी भी तरह का बदलाव करने की तारीख- 15 जनवरी, 2021 - 21 जनवरी, 2021
  • एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- फरवरी का पहला हफ्ता, 2021
  • परीक्षा की तारीख- 22-25 फरवरी, 2021
  • आंसर-की और रिजल्ट की तारीख- अभी तय नहीं की गई है।

इस साल जेईई मेन 2021 परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में हो रहा है। जिसके माध्यम से आईआईटी सहित टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को दाखिला दिया जाता है। यह परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी। छात्रों के पास एक में या फिर सभी में उपस्थित होने का विकल्प होगा। साल 2021 में परीक्षा में बैठने के मौके पर किसी तरह की कोई सीमा नहीं है और छात्र किसी में भी बैठ सकते हैं। वह चाहें तो सभी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं। बीते साल की तरह ही जेईई मेन 2021 की रैंक के लिए जेईई मेन में प्राप्त अंकों को महत्व दिया जाएगा।

जो छात्र इन चार महीनों में होने वाली परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सभी के लिए आवेदन फॉर्म भी भरना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि एक बार शुल्क का भुगतान करने के बाद पैसे वापस नहीं मिलेंगे। हालांकि उनका इस्तेमाल जेईई (मेन) 2021 के अन्य सेशन में किया जा सकता है। इसके अलावा एक ही सेशन के लिए अगर छात्र कई फॉर्म जमा करते हैं, तो उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। जिसका डायरेक्ट लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है।

JEE Main 2021 : चार बार होगी जेईई मेन 2021 की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन आज से शुरूJEE Main 2021 : चार बार होगी जेईई मेन 2021 की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

Comments
English summary
JEE Main 2021 nta released and then removes february exam notification from website
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X