क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSC: जल्द जारी होगा इंडियन फॉरेस्ट सर्विस भर्ती 2016 का रिजल्ट, कोर्ट ने दिया निर्देश

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। संघ लोक सेवा आयोग की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस भर्ती 2016 का रिजल्ट 2 सप्ताह में जारी किया जा सकता है । इस बाबत केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण इलाहाबाद ने आदेश दिया है कि 2 सप्ताह में आईएफएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए। यह आदेश नजीबाबाद बिजनौर के राजीव तेजयन व 10 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए कैट के न्यायिक सदस्य डॉ मुर्तजा अली तथा प्रशासनिक सदस्य गोकुल चंद्रपति की खंडपीठ ने सुनाया है।

 Indian Forest Service result will be declared soon

क्या है मामला
संघ लोक सेवा आयोग की 2016 में आयोजित इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा में याची राजीव व अन्य सम्मिलित हुए थे। याचीगण का आवेदन इस आधार पर निरस्त कर दिया गया कि वह आईएफएस 2014 में चयनित प्रोवेशनर है और आईएफएस रूल्स 1968 के रूल 8(1) के अनुसार वह परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं। दरअसल आईएफएस रूल्स 1968 के रूल 8(1) के अनुसार एक बार भर्ती परीक्षा में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग की दूसरी भर्ती में बैठने को प्रतिबंधित किया जाता था।

इस रूल को कैट में याचियों ने चुनौती दी जिस पर कोर्ट ने सरकार से रूल पर जवाब मांगा तो केंद्र सरकार ने आईएफएस रूल्स 1968 के रूल 8(1) को समाप्त कर दिया था। इसके बाद याचियों का आवेदन स्वीकार हुआ और वह प्रारंभिक परीक्षा में बैठे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद वह मुख्य परीक्षा भी पास कर साक्षात्कार में पहुंचे, लेकिन अब अंतिम रिजल्ट नहीं जारी किया जा रहा है और रिजल्ट जारी न करने के पीछे आयोग याचिका के लंबित होने की वजह बता रहा था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने कैट में पुनः याचिका दाखिल की और रिजल्ट घोषित करने की मांग की।

2 सप्ताह में घोषित किया जाए रिजल्ट
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण इलाहाबाद में याचिका पर अधिवक्ता अजय राजेंद्र ने बहस की और रूल खत्म होने के बाद भी रिजल्ट ना जारी करने पर आयोग को कटघरे में खड़ा किया। मामले में याची का पक्ष सुनने के बाद न्यायाधिकरण ने केंद्र सरकार द्वारा IFSC 1968 के रूल 8 (1) को समाप्त करने के बाद भी आईएफएस परीक्षा का रुका परिणाम न घोषित करने पर सवाल पूछा है और 2 सप्ताह के अंदर रुका हुआ परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है।

<strong>Read Also: IAS की तर्ज पर होगी PCS की परीक्षा, UPPSC ने नये सिलेबस को दी मंजूरी</strong>Read Also: IAS की तर्ज पर होगी PCS की परीक्षा, UPPSC ने नये सिलेबस को दी मंजूरी

Comments
English summary
Indian Forest Service result will be declared soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X