क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GATE 2018: लखनऊ के प्रशांत गुप्ता ने केमेस्ट्री में किया टॉप, किसान हैं पिता

GATE 2018 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आईआईटी गुवाहटी ने शुक्रवार शाम GATE 2018 का रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर जारी किया। इस परीक्षा में लखनऊ के प्रशांत गुप्ता ने केमेस्ट्री में पहला स्थान हासिल किया है। प्रशांत के पिता किसान हैं।

Google Oneindia News
Study

लखनऊ। GATE 2018 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आईआईटी गुवाहटी ने शुक्रवार शाम GATE 2018 का रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर जारी किया। इस परीक्षा में लखनऊ के प्रशांत गुप्ता ने केमेस्ट्री में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 100 में से 71.67% मार्क्स हासिल किए हैं। लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत के पिता किसान हैं। प्रशांत ने कहा कि वो ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल करना चाहते थे, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि टॉप करेंगे।

केमेस्ट्री में पूरे भारत में किया टॉप

केमेस्ट्री में पूरे भारत में किया टॉप

लखनऊ के प्रशांत गुप्ता ने GATE 2018 में केमेस्ट्री में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। अपनी कामयाबी पर खुद प्रशांत यकीन नहीं कर पा रहे है। प्रशांत ने कहा, 'मेरा मकसद ऑल इंडिया रैंक 10 के अंदर आना था लेकिन मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि मैं केमेस्ट्री में चॉप करुंगा।' प्रशांत के पिता किसान हैं और उन्होंने इस परीक्षा के लिए जीतोड़ मेहनत की है। इसलिए वो GATE को पास करने के लिए एक किताब लिखना चाहते हैं।

GATE के लिए किताब लिखना चाहते हैं प्रशांत

GATE के लिए किताब लिखना चाहते हैं प्रशांत

प्रशांत ने कहा कि GATE 2018 पास करने के लिए बाजार में ज्यादा किताबे नहीं हैं। 'मैं नहीं चाहता कि कोई और उम्मीदवार इस चीज से गुजरे। मैंने जितनी परेशानियां झेली हैं, उसके बाद मैंने एक किताब लिखने का सोचा है जो उम्मीदवारों को GATE पास करने में मदद करेगा।' प्रशांत ने अपनी स्कूलिंग यूपी बोर्ड से की है। उन्हें खुशी है कि यूपी बोर्ड से होने के बावजूद उन्होंने केमेस्ट्री में टॉप किया।

'पढ़ाई में पिता ने दिया पूरा साथ, आभारी रहूंगा'

'पढ़ाई में पिता ने दिया पूरा साथ, आभारी रहूंगा'

प्रशांत अपने पिता का काफी शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है। 'भले ही वो एक किसान हैं, उन्होंने हाईयर एजुकेशन के मेरे सपने में पूरा साथ दिया। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।' प्रशांत ने अपना ग्रेजुएशन साल 2015 में बनारस हिंदु विश्वविद्यालय से पूरी की। इसके बाद आईआईटी दिल्ली से साल 2017 में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।

ये भी पढ़ें: GATE 2018: आईआईटी गुवाहटी ने घोषित किया रिजल्ट, appsgate.iitg.ac.in पर ऐसे देखें

Comments
English summary
GATE 2018: Farmer's Son Prashant Gupta From Lucknow Scores All India Rank 1 In Chemistry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X