क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या बंगाल हिंसा के बाद केंद्र ने ममता सरकार की शक्तियों को छीन लिया है? जानें सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 12: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में कई जगहों पर राजनीतिक हिंसा देखने को मिली थी। जिसे लेकर ममता सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच ऐसी खबरें वायरल हो रही है कि, केंद्र सरकार ने चुनाव के बाद की हिंसा के कारण पश्चिम बंगाल पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 256 और 257 लागू कर दिए हैं। केंद्र ने ममता सरकार की सारी शक्तियां छीन ली हैं।

Fact Check Has Centre clipped Mamata govts powers over post Bengal poll violence

एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने इन अनुच्छेदों को लागू करके बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पंख काट दिए हैं, जिसका मतलब है कि केंद्र का अब राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों पर सीधा नियंत्रण होगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया है कि, बड़ी खबर, मोदी सरकार एक्शन में, बंगाल में धारा 256 और 257 लागू। जानकार बताएं इन धाराओं का मतलब।

राम गर्ग नाम के एक एक फेसबुक पेज पर लिखा गया है कि, बंगाल में अनुच्छेद 256 और 257 लगा दिया गया है। अब बंगाल सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी को केंद्र सरकार सीधा निर्देश दे सकती है। और चीफ सेक्रेटरी तथ डीजीपी उन्हें मानने के लिए बाध्य होगे, चाहे राज्य सरकार को वह दिशा निर्देश पंसद हो या ना हों। यदि तीन बार निर्देश मिलने के बाद भी राज्य केंद्र के दिशा निर्देशों की अवेहलना करता है, तो राज्य पाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति अनुच्छेद 356 लागू करके राज्य सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं। इसके साथ पोस्ट में की आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।

वन इंडिया की फैक्ट चैक टीम ने जब इस वायरल मैसेज की पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। केंद्र की ओर से राज्य में आर्टिकल 256 और 257 लगाने के बारे में ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाल ही में मुख्य सचिव और डीजीपी दोनों को तलब किया था और चुनाव के बाद की हिंसा को लेकर कानून और व्यवस्था की स्थिति पर अपडेट नहीं देने पर नाराजगी जताई थी। हालाँकि, कलकत्ता उच्च न्यायालय की पाँच-न्यायाधीशों की विशेष पीठ ने नव-गठित ममता बनर्जी सरकार द्वारा शांति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया। क्‍या 5G नेटवर्क टेस्‍टिंग से फैल रहा है जानलेवा Coronavirus? जानिए वायरल हो रहे मैसेज की सच्‍चाई

क्या हैं आर्टिकल 256 और 257
अनुच्छेद 256 के मुताबिक 'राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग इस प्रकार किया जाए कि जिससे संसद द्वारा निर्मित कानूनों का पालन सुनिश्चित हो। केन्द्र को इस संबंध में राज्य को आवश्यक निर्देश देने का हक है। अनुच्छेद 257 में कहा गया है कि राज्य अपनी शक्तियों का इस प्रकार प्रयोग करे कि केन्द्र के अधिकारों में बाधा न पहुंचे। इस मामले में भी केन्द्र को जरूरी निर्देश देने का हक है। इसके तहत केन्द्र सरकार, राष्ट्रीय एवं सैनिक महत्व के संचार साधनों के निर्माण व रखरखाव और रेलवे की सुरक्षा के विषय में निर्देश दे सकती है।

Fact Check

दावा

केंद्र सरकार ने चुनाव के बाद की हिंसा के कारण पश्चिम बंगाल पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 256 और 257 लागू कर दिए हैं।

नतीजा

केंद्र की ओर से राज्य में आर्टिकल 256 और 257 लगाने के बारे में ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Fact Check Has Centre clipped Mamata govt's powers over post Bengal poll violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X