क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चाय के प्याले भी बता देते हैं आपका मिजाज, जानिए कैसे?

astrology, numerology, tea, cup, ज्योतिष, अंक ज्योतिष, चाय, कप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म का बहुत ही मशहूर गाना है, शायद मेरी शादी का ख्याल...इसलिए मम्मी ने तुझे चाय पे बुलाया है... लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है आखिर शादी की बात चाय पर ही क्यों? यही नहीं कोई बड़ी बिजनेस डील हो या फिर किसी विवादित मुद्दे पर बातचीत तो भी लोग चाय का ही बहाना खोजते हैं।

बर्थडे मंथ से जानिए कि वो कितनी हॉट और बोल्ड है?बर्थडे मंथ से जानिए कि वो कितनी हॉट और बोल्ड है?

बरसों से परंपरा चली आ रही है कि किसी लड़की को देखने जब लड़के वाले आते हैं तो वो साड़ी पहनकर चाय का ट्रे लेकर ही लड़के वालों के सामने आती है। जानते हैं इसके पीछे एक बहुत ही रोचक कारण है, मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक चाय के प्याले के हिसाब आप व्यक्तित्व की पहचान कर सकते हैं, आप आसानी से पता लगा सकते हैं व्यक्ति के कप को देखकर कि वो क्या सोचता है और उसका स्वभाव क्या है?

सिंपल कप-कलरफूल कप

सिंपल कप-कलरफूल कप

  • सिंपल कप: अगर आप सादे रंगों के या प्लेन कप को पसंद करते हैं तो आप सादगी पसंद है और स्पष्टवक्ता है।
  • कलरफूल कप: जिसके घर मे रंग-बिरंगे कप दिखे तो समझिये वो इंसान जीवन के हर पलों को खुशी-खुशी भरपूर जीना चाहता है, वो एक जिंदादिल इंसान है।
  • डार्क कलर-टी-सेट का प्रयोग

    डार्क कलर-टी-सेट का प्रयोग

    • डार्क कलर: डार्क कलर के प्याले को पसंद करने वाले लोग खुली मानसिकता के होते हैं।
    • टी-सेट का प्रयोग: अगर आप देखें कि कोई व्यक्ति टी-सेट का प्रयोग कर रहा है तो इसका मतलब वो आंडबरों में यकीन रखता है, उसे लग्जरी लाइफ और दिखावा काफी पसंद है।
    • डिंफरेट स्टाइल-बिग कप

      डिंफरेट स्टाइल-बिग कप

      • डिंफरेट स्टाइल वाले कप: डिंफरेट स्टाइल वाले कप को पसंद करने वाले लोग उत्सुकता के साथ जीवन जीते हैं। यह रोमांचक होते हैं।
      • फनी एंड बिग कप: जो लोग बड़े साइज के कप या फनी लोगो या कार्टून वाले कपों में चाय पीते हैं वो फैमिली मैन होते हैं।
      • कप-प्लेट/गिलास

        कप-प्लेट/गिलास

        • कप-प्लेट का प्रयोग: जो लोग बकायदा कप प्लेट का प्रयोग करते हैं वो काफी परंपरावादी होते हैं, इनके लिए इनके संस्कार और उसूल काफी मायने रखते हैं।
        • गिलास का प्रयोग: जो लोग गिलास का प्रयोग चाय पीने के लिए करते हैं वो काफी एडजस्टिव नेचर के होते हैं।
        • तांबे या गोल्डन कप-फ्लावर वाले कप

          तांबे या गोल्डन कप-फ्लावर वाले कप

          • तांबे या गोल्डन कप: जिनके घरों में आपको इस तरह के कप दिखायी दें समझ लीजिये यह लोग धनी और क्लासिक नेचर के हैं।
          • फ्लावर वाले कप: जिनके घरों में आपको इस तरह के कप दिखें, उनके बारे में आप यह सोचिए यह लोग काफी प्रैक्टिकल और फ्रेंडली होते हैं।

Comments
English summary
Next time you cozy up with a cup of tea, think about what your cup of tea says about you for a moment because Tea Might Say about Your Personality.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X