क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अच्छी नहीं होती है हथेली पर बनी बहुत सारी रेखाएं, अगर हैं तो क्या करें?

By पं. गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हथेली पर किसी भी भाग में यदि खड़ी रेखाओं पर आड़ी रेखाएं बनी हों, तो एक प्रकार का जाल-सा बन जाता है। यही चिन्ह हस्त रेखा शास्त्र में जाल के ही नाम से जाना जाता है। आमतौर पर सभी हथेलियों में कहीं ना कहीं जाल का चिन्ह पाया जाता है।

Palmistry: हथेली में ऐसा वर्ग है तो समझो खुल गई किस्मतPalmistry: हथेली में ऐसा वर्ग है तो समझो खुल गई किस्मत

यह जाल चिन्ह हथेली के किसी भी भाग में होना भाग्य के अनुकूल नहीं माना जाता है। जाल का चिन्ह अपने नाम के अनुरूप ही व्यक्ति को जाल में फंसाता है और परेशान रखता है।

हथेली के विभिन्न हिस्सों में पड़े जाल चिन्ह का फलादेश इस प्रकार होता है-

गुरु पर्वत पर जाल का चिन्ह हो

गुरु पर्वत पर जाल का चिन्ह हो

  • यदि गुरु पर्वत पर जाल का चिन्ह हो तो ऐसा व्यक्ति क्रूर, स्वार्थी, निर्दयी और घमंडी होता है।
  • यदि शनि पर्वत पर जाल का चिन्ह हो, तो ऐसा व्यक्ति महाकंजूस होता है। अपनी कंजूसी के कारण वह समाज में उपहास का पात्र बनता है। ऐसा व्यक्ति स्वभाव से महाआलसी भी होता है।
  • व्यक्ति को पछतावे में डालता है

    व्यक्ति को पछतावे में डालता है

    • बुध पर्वत पर जाल का चिन्ह व्यक्ति को पछतावे में डालता है। ऐसा व्यक्ति जीवन भर अपने कार्यों पर पछताता रहता है और उसका पूरा जीवन परेशानियों में गुजरता है।
    • यदि चंद्र क्षेत्र में जाल बना हो, तो ऐसा व्यक्ति अस्थिर स्वभाव का होता है। ऐसे जातक जीवन भर असंतुष्ट बने रहते हैं।
    • केतु पर्वत पर जाल का चिन्ह रोगों का वाहक होता है। ऐसा व्यक्ति जीवन भर किसी ना किसी रोग से घिरा रहता है।
    • व्यक्ति का चरित्र कमजोर

      व्यक्ति का चरित्र कमजोर

      • शुक्र पर्वत पर जाल हो तो व्यक्ति का चरित्र कमजोर होता है। ऐसा व्यक्ति भोग वासना में अत्यधिक रत रहता है और लम्पट माना जाता है। समाज में उसे सदा ही बुरी नजर से देखा जाता है।
      • मणिबंध रेखा पर जाल का चिन्ह होने से भी व्यक्ति का चारित्रिक पतन होता है।
      • ऐसे व्यक्ति का भाग्योदय कभी नहीं हो पाता

        ऐसे व्यक्ति का भाग्योदय कभी नहीं हो पाता

        • राहू पर्वत पर जाल का चिन्ह व्यक्ति के भाग्य पर भारी पड़ता है। ऐसे व्यक्ति का भाग्योदय कभी नहीं हो पाता और वह सदा दुर्भाग्यपूर्ण जीवन जीने को विवश रहता है।
        • मंगल क्षेत्र पर बना जाल का चिन्ह व्यक्ति को मानसिक दृष्टि से अशांत रखता है। ऐसे जातक सदा बेचैन बने रहते हैं और कभी चैन से नहीं जी पाते।
        • लगातार अशुभ

          लगातार अशुभ

          हथेली पर निर्मित होने वाला छोटे से छोटा चिन्ह भी व्यक्ति के भाग्य पर गहरा असर डालता है। कई बार लोग समझ नहीं पाते कि उनके साथ लगातार अशुभ क्यों हो रहा है, पर यदि जरा सा ध्यान दिया जाए और रेखाओं का गहराई से अध्ययन किया जाए, तो आसानी से समझा जा सकता है कि सामान्य तौर पर ध्यान ना खींचने वाला जाल जैसा जरा सा चिन्ह भी इस तरह व्यक्ति को परेशान कर सकता है।

Comments
English summary
When a palm has lots of lines, in the middle mostly, it is called a full hand. It means that you are very sensitive to the situations and events in your life on a deeper level than most other humans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X