क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होलिका दहन की रात्रि में ये उपाय दूर करेंगे आपकी सारी परेशानी

By पं गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तंत्र और ज्योतिष शास्त्र के ग्रंथों में होलिका दहन की रात्रि को बड़ी सिद्ध रात्रि माना गया है। जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए होलिका दहन की रात्रि में अनेक तरह के उपाय, प्रयोग और टोटके किए जाते हैं जो शीघ्र ही फलदायी होते हैं और व्यक्ति की परेशानियों को हल कर देते हैं। आर्थिक संकट, रोग, नौकरी की समस्या आदि में ये टोटके शीघ्र लाभ देते हैं।

 घर के मुख्य द्वार पर लगाएं चौमुखी दीपक

घर के मुख्य द्वार पर लगाएं चौमुखी दीपक

- होलिका दहन की रात्रि में सरसो के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं। दीपक में एक सफेद कौड़ी डाल दें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से आर्थिक समस्याओं का निवारण होता है।

- यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति नहीं हो रही है तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात्रि में किसी निर्जन स्थान के शिवलिंग पर अर्पित करें। शिव मंदिर में रातभर जले ऐसा दीपक लगाएं। इससे बिजनेस में लाभ होगा और शीघ्र ही नौकरी में प्रमोशन मिलेगा।
- होली पर किसी गरीब को भोजन कराएं। भोजन में कुछ मीठा पदार्थ अवश्य शामिल करें। जिस मनोकामना की पूर्ति का संकल्प मन में लेकर यह प्रयोग करेंगे वह 21 दिन के भीतर अवश्य पूरी होगी।

समाप्त होगा राहु का बुरा प्रभाव

समाप्त होगा राहु का बुरा प्रभाव

- जन्मकुंडली में राहु पीड़ा दे रहा हो तो एक सूखे नारियल का गोला लेकर उसमें छेद करके अलसी का तेल भरें। उसमें थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती होलिका में डाल आएं। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त होगा।

- यदि बिजनेस में लगातार आर्थिक हानि हो रही हो तो घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दो बत्ती वाला दीपक लगाएं। दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना मन में करें। जब दीपक पूरा हो जाए यानी तेल समाप्त होकर बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें।
- घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार का प्रत्येक सदस्य होलिका दहन में घी से भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहूति डालें।
- यदि आपको लगता है कि आप पर किसी ने टोना-टोटका कर दिया है तो होली की रात में होलिका दहन के समीप एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौडि़यां दबा दें। अगले दिन कौडि़यों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से तंत्र क्रिया टोने टोटके की काट हो जाती है।

घर ले आएं होलिका की थोड़ी सी अग्नि

घर ले आएं होलिका की थोड़ी सी अग्नि

- यदि आपके घर में नकारात्मक उर्जा का वास हो गया हो। कोई न कोई सदस्य बीमार रहता हो, परिवार में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो होलिका दहन के बाद उसमें से थोड़ी सी अग्नि अपने घर ले आएं और घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक लगाएं। इससे भूत-प्रेत का साया हो तो वह भी दूर हो जाता है।

- होली की रात में 12 बजे से पहले एक नीबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। वापस चुपचाप घर आ जाएं। पीछे मुड़कर ना देखें। इससे बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाती है और नौकरी के प्रस्ताव आने लगते हैं।
- यदि आपका उधार दिया हुआ पैसा कोई लौटा नहीं रहा है तो होली की रात में 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 परिक्रमा करें। फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चंदन से लिखें जिससे पैसा लेना है। सफेद कागज को गोमती चक्र के साथ कही सुनसान जगह पर गड्ढा खोदकर गाड़ दें।

यह भी पढ़ें- सोम प्रदोष 18 मार्च को, होलिका दहन से पूर्व बना शुभ संयोग

Comments
English summary
these tips at the night before holi will solve all your problems
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X