क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Surya grahan 2021 Effect: ये 4 राशि वाले तो होंगे मालामाल लेकिन वृश्चिक को रहना होगा सावधान

By ज्ञानेंद्र शास्त्री
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 दिसंबर। साल 2021 का अंतिम 'सूर्य ग्रहण' आज लग रहा है। हालांकि ये ग्रहण भारत में प्रभावी नहीं है और ना ही इसका सूतक लगा है लेकिन ग्रहण का असर लोगों के जीवन पर पड़ता है और इस कारण इस ग्रहण का भी असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा। ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक ये ग्रहण मिथुन राशि, सिंह राशि,कन्या राशि और मकर राशि वालों के लिए काफी शुभ है। इस ग्रहण के बाद ये चारों राशि वाले लोग आर्थिक, सामाजिक उन्नति करेंगे , इन सब को धन-वैभव की प्राप्ति होगी तो वहीं बाकी बची राशि के लिए ये ग्रहण औसत रहने वाला है।

मंगल वृश्चिक राशि में गोचर करेगा

मंगल वृश्चिक राशि में गोचर करेगा

मालूम हो कि ग्रहण के अगले दिन ही मंगल वृश्चिक राशि में गोचर करने वाला है इसलिए सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि वालों को थोड़ा तंग कर सकता है इसलिए सभी को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। ये लोग अपना जरा विशेष ख्याल रखें और सेहत से लापरवाही ना करें।

Solar Eclipse of 2021: शनि अमावस्या को लग रहा है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जरूर करें ये कामSolar Eclipse of 2021: शनि अमावस्या को लग रहा है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जरूर करें ये काम

कहां-कहां दिखेगा ये ग्रहण

कहां-कहां दिखेगा ये ग्रहण

इस ग्रहण को अन्टार्कटिका, दक्षिण महासागर और अफ्रीकी महाद्वीप के देशों में जा सकेगा। ग्रहण 04 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर बाद 03:07 बजे समाप्त होगा। यानी कि ग्रहण काल 4 घंटे 8 मिनट का होगा।

साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को

साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को

साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा, जो कि आंशिक होगा, जिसका असर दक्षिणी-पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्कटिका में देखने को मिलेगा।

ये भी जानिए

ये भी जानिए

हिंदू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा की जाती है, इनकी पूजा करने से इंसान को यश और वैभव की प्राप्ति होती है। इनके 12 नाम हैं, जिनका नाम लेकर अर्ध्य देने से इंसान के सारे कष्टों का अंत होता है।

  • ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।
  • ॐ मारीचाय नम:।
  • ॐ आदित्याय नम:।
  • ॐ सावित्रे नम:।
  • ॐ अर्काय नम:।
  • ॐ भास्कराय नम:।
  • ॐ सूर्याय नम:।
  • ॐ मित्राय नम:।
  • ॐ रवये नम:।
  • ॐ भानवे नम:।
  • ॐ खगाय नम:।
  • ॐ पूष्णे नम:।

Comments
English summary
The last Solar Eclipse of the year will take place on December 4 and will be visible in several parts of the world. Read Good or Bad Surya Grahan Effects on Rashi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X