क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुलाब का फूल आपके जीवन में खुशियों के रंग भर देगा

Google Oneindia News

लखनऊ। गुलाब ने अपनी रंग व गंध से विश्व काव्य को अपना माधुर्य और सौन्दर्य प्रदान किया है। गुलाब फूलों का राजा है। गुलाब की खुशबू मात्र से मन व तन दोनों महक उठते है। भारत वर्ष में गुलाब का पौधा लम्बे समय से लगाया जाता है। कशमीर और भूटान में पीले रंग के जंगली गुलाब भी बहुतायत मात्रा में मिलते है। ऋृत के अनुसार गुलाब के दो भेद भारत वर्ष में देखने को मिलते है, चैती गुलाब और सदाबाहरी गुलाब। गुलाब के फूल की आयुर्वेद में भी काफी महिमा बताई गई है। आईये जानते है गुलाब के फूल से आपकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा।

गुलाब का फूल आपके जीवन में खुशियों के रंग भर देगा

गुलाब का फूल आपके जीवन में खुशियों के रंग भर देगा

किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को ताजे गुलाब के फूल बजरंगबली पर 11 की संख्या में चढ़ायें। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करने पर बजरंगबली प्रसन्न होकर साधक की मनोकामना पूर्ण करते है।

यह भी पढ़ें: Kartik Poornima 2018: केवल एक दिन गंगा में डुबकी लगाकर पाएं पूरे कार्तिक माह का फलयह भी पढ़ें: Kartik Poornima 2018: केवल एक दिन गंगा में डुबकी लगाकर पाएं पूरे कार्तिक माह का फल

हनुमान जी केे मन्दिर में 11 गुलाब के फूल चढ़ाएं

हनुमान जी केे मन्दिर में 11 गुलाब के फूल चढ़ाएं

मंगलवार की सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर सिन्दूरी वस्त्र धारण करें तत्पश्चात हनुमान जी केे मन्दिर में जाकर 11 गुलाब के फूल उनकी मूर्ति पर चढ़ायें। घी का दीपक जलाकर बजरंगबली के शरीर में थोड़ा सा सिन्दूर लगायें तथा मन ही मन हनुमान जी से प्रार्थना करे कि हे प्रभु मेरी मनोकामना पूर्ण कर मुझ पर कृपादृष्टि बनायें रखें। उसके बाद निम्न मन्त्र की एक माला जाप करें।

ऊॅ ऐं हनुमते रामदूताय नमः

3 गुलाब और 3 बेला

3 गुलाब और 3 बेला

जिस व्यक्ति के कार्यों में बाधायें आती हो, कार्य होते रूक जाते हों, ऐसे जातक को गुलाब का यह उपाय करना लाभप्रद साबित होगा। पूर्णिमा के दिन 3 गुलाब और 3 बेला अथवा चमेली के पुष्प सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर किसी नदीें में विसर्जित करना चाहिए। इस प्रयोग को 5 पूर्णिमा लगातार करने पर अच्छे परिणाम मिलने प्रारम्भ हो जायेंगे।

गुलाब का पौधा अपवाद

गुलाब का पौधा अपवाद

वैसे तो घर में वास्तु के अनुसार काॅटेदार वृक्ष लगाना अशुभ माना जाता है। परन्तु गुलाब का पौधा इसका अपवाद है। गृह में पूर्व की दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से नकारात्मक उर्जा दूर होकर सकारात्मक उर्जा का प्रवेश करती है। बेडरूम में यदि गुलाब के फूल रखें जाये तो वैवाहिक जीवन में परस्पर प्रेम बना रहता है।

यह भी पढ़ें:Palmistry: क्या हो अगर आपकी हथेली में सांप का चिन्ह बना हो...?यह भी पढ़ें:Palmistry: क्या हो अगर आपकी हथेली में सांप का चिन्ह बना हो...?

Comments
English summary
Red Rose has very distinctive characteristics which can be seen through its inherit symbolism.Red Rose has the colors of Scarlet,Venetian Red,Crimson, associated with it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X