क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राशि के अनुसार रखें घर में कछुआ, होगी धनवर्षा

आइये आपको बताते है कि कौन राशि वाले लोगों को किस प्रकार के कछुये की पूजा करने से लाभ होता है।

By पं.अनुज के शुक्ला
Google Oneindia News

लखनऊ। क्या घर में तनाव का महौल रहता है, आर्थिक स्थिति डांवाडोल चल रही है, प्रमोशन में बाधाये आ रही है, मान-सम्मान में कमी हो रही है, जीवन साथी से टकराव की स्थिति बनी रहती है तो आइये आपको बताते है कि कौन राशि वाले लोगों को किस प्रकार के कछुये की पूजा करने से लाभ होता है। read also: कहीं वास्तुदोष के कारण तो शादी में नहीं हो रही है देरी?

राशि के अनुसार रखें घर में कछुआ, होगी धनवर्षा

मेष राशि

मेष राशि

इस राशि के जातक अपने पूजा कक्ष में मिट्टी या स्फटिक का कछुआ स्थापित करके और उसके नीचे अंक 7 लिखकर रखें। विधिवत पूजन करें। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास रहता है एंव कार्यो में आने वाली बाधायें दूर होती है।

वृष राशि

वृष राशि

वृष राशि वाले लोग अपने पूजा कक्ष में हरे रंग का कछुआ स्थापित करें और उसके नीचे अंक 3 लिखकर रख दें। ये उपाय आपकी प्रगति में चार-चॉद लगा देगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि

इस राशि के लोगों को सफलता पाने के लिए मटमैले रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ अपने पूजन कक्ष में रखें एंव उसके नीचे अंक 9 लिखकर रख दें।

कर्क राशि

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक समृद्धि व प्रसन्न्ता के लिए अपने पूजन कक्ष में आसमानी रंग का कछुआ रखें एंव उसके नीचे अंक 05 लिखकर रख दें।

सिंह राशि

सिंह राशि

अगर आप चाहते है कि घर में हर प्रकार से खुशी का महौल बने रहें एंव घर के सदस्यों व बच्चों की प्रगति हो तो अपने पूजा कक्ष में लाल रंग का कछुआ स्थापित करके उसके नीचे अंक 02 लिखकर रख दें।

कन्या राशि

कन्या राशि

इस राशि के जातक अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए अपने पूजा कक्ष में भूरे रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ स्थापित करें एंव उसके नीचे अंक 06 लिखकर रख दें।

तुला राशि

तुला राशि

तुला राशि वाले लोग अपने पूजा कक्ष में पीले रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ स्थापित करें एंव उसके नीचे अंक 07 लिखकर रख दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक उर्जा दूर होती एंव धन-धान्य में वृद्धि होती है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि

यदि आप चाहते है कि आपकी निरन्तर प्रगति होती रहे और आर्थिक स्थिति बेहतर हो तो अपने पूजा कक्ष में नीले रंग का कछुआ स्थापित करें एंव उसके नीचे अंक 04 लिखकर रख दें।

धनु राशि

धनु राशि

अपने पूजन कक्ष में पीले रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ स्थापित करें एंव उसके नीचे अंक 01 लिखकर रख दें। ऐसा करने से घर में धन की बरक्कत बनी रहती है एंव आने वाले कष्टों का निवारण होता है।

मकर राशि

मकर राशि

इस राशि के जातक अपनी प्रगति एंव खुशहाली के लिए जामुनी रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ अपने पूजन कक्ष में स्थापति करें एंव उसके नीचे अंक 10 लिखकर रख दें।

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि

अपने करियर व व्यवसाय में प्रगति के लिए कुम्भ राशि के लोग अपने पूजन कक्ष में काले रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ स्थापित करें एंव उसके नीचे अंक 11 लिखकर रख दें।

मीन राशि

मीन राशि

यदि आप घरेलू समस्याओं से परेशान है, व्यवसाय में बाधायें आ रही है, कार्यो में अवरोध उत्पन्न हो रहे, आर्थिक स्थिति कमजोर है आदि समस्यायें बनी रहती है तो अपने पूजा कक्ष में सफेद या पीले रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ स्थापित करें एंव उसके नीचे अंक 12 लिखकर रख दें। तत्पश्चात निरन्तर उस कछुआ की पूजा करें।
नोट-उपरोक्त उपाय तभी कारगर सिद्ध होंगे जब आप कछुये को प्राण प्रतिष्ठित करके नियमित उसकी पूजा कम से कम एक वर्ष करेंगे और घर में उस दौरान लहसुन, प्याज खाना भी वर्जित करना होगा।

Comments
English summary
As tortoise is gifted with long life therefore in Vastu Shastra and in Feng Shui it gives Long Life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X