क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Feng shui Tips: नए साल में अपने घर लाइये ये चीजें, जीवन बन जाएगा खुशहाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नए साल यानी नई शुरूआत..जिससे आप जीवन में खुशी-खुशी आगे बढ़ सके लेकिन इसके लिए आपको पैसों की भी जरूरत होती है इसलिए आज फैंगशूई आपको बतायेगा कुछ टिप्स जिसके जरिये आप नये साल में नई शुरूआत कर सकते हैं और बहुत जल्द ही मालामाल भी बन सकते हैं। यही नहीं इन टिप्स के जरिए आपके दुखों का अंत भी होगा और आप खुश रहेंगे और जिसके जीवन में खुशी है, उसके लिए हर चीज खूबसूरत है।

  • तीन टांगों वाला मेंढक: फेंगशुई के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक को हमेशा रसोई से दूर ड्राईंग रूम या लिविंग रूम मे रखिये। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में पैसा रूकता है।
  • लाफिंग बुद्धा: जिस घर में लाफिंग बुद्धा होते हैं उस घर से ना तो खुशहाली जाती है और ना ही पैसा।

ड्रैगन

ड्रैगन

  • गोल्डन फिश: गोल्डन फिश हमेशा पैसा और तरक्की देती है।
  • ड्रैगन: ड्रैगन हिम्मत और बहादुरी का प्रतीक है, इसमें अपार शक्ति होती है।

कछुआ

कछुआ

  • तांबे के सिक्के: फेंगशुई के अनुसार घर के दरवाजे में लाल रिबन से बंधे तांबे के सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है।
  • कछुआ: कछुआ भी खुशहाली और पैसे का प्रतीक है, इसे भी आप अपने घर में जरूर लाइये।
  • लाल रंग की मोमबत्ती

    लाल रंग की मोमबत्ती

    • लाल रंग की मोमबत्ती: लाल रंग की मोमबत्ती आपकी लव-लाइफ को खूबसूरत बनाती है।
    • पीले रंग की मोमबत्ती: पीले रंग की मोमबत्ती तरक्की का द्वार खोलती है, कोशिश कीजिये इस रंग की कैंडल आप अपने वर्किंग स्टेशन या स्टडी टेबल पर लगाइये।
    • नीली मोमबत्ती

      नीली मोमबत्ती

      • पिंक कलर: हमेशा से आपके हार्ट को सकून देता है, यह आपकी हेल्थ के लिए अच्छी है
      • नीली मोमबत्ती: अगर आप नौकरी में प्रमोशन या नई नौकरी चाहते हैं तो नीली रंग की कैंडल का प्रयोग कीजिये।

Read Also:अगर टूटा है दिल या फिर बीवी से होता है रोज झगड़ा तो अपनाइए ये Astro TipsRead Also:अगर टूटा है दिल या फिर बीवी से होता है रोज झगड़ा तो अपनाइए ये Astro Tips

Comments
English summary
According to Feng shui, 6 Things, We Should always Keep in Home. These gives us prosperity and Money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X