क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूर्य का मीन राशि में प्रवेश, जानिए आपके जीवन पर प्रभाव

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

सूर्य आत्मा है सूर्य जीवन है और सूर्य से ही प्रतिष्ठा है। 14 मार्च सुबह 11:16 मि0 पर सूर्य कुंभ राशि से निकलकर गुरू की राशि मीन में गोचर करना प्रारम्भ कर चुका है। सूर्य की मीन संक्रान्ति वार 3, नक्षत्र 4 और 45 मुहूर्ती हो रही है। इसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा, आइये जानते हैं।

संक्रान्ति के बाद ऐसा योग पहली बार बना है इसकी वजह से निम्‍न प्रभाव पड़ सकते हैं-

  • सट्टे व शेयर बाजार के क्षेत्र में एक जोरदार मन्दी आने की आशंका है।
  • तीन दिन की मंदी के बाद भाव का गिरना कम हो जायेगा।
  • मार्च के तीसरे सप्ताह में भाव का गिरना पूरी तरह रूक जायेगा।
  • तेल के भाव बढ़ेगे किन्तु गेहूं, जौ, चना, गुड़ व चीनी का भाव नीचे गिरने की आशंका है।
  • इस महीने के मध्य से सोना-चांदी का भाव कमजोर होगा।

अब पढ़ते हैं सूर्य के मीन राशि में गोचर करने से बारह राशियों पर प्रभाव-

मेष

मेष

द्वादश का भाव सूर्य सुखद अहसास नहीं करायेगा। कहीं पर खर्चे करायेगा तो कहीं पर रोग में वृद्धि करायेगा। अधिक रात्रि जागरण से मानसिक तनाव उत्पन्न होगा। परदेश में रहने वाले लोगों को कष्ट उठाना पड़ सकता है।

वृष

वृष

एकादश भाव का सूर्य आय के नयें स्रोत खोलेगा। मित्रों के साथ मनोरंजन के पल व्यतीत होंगे। कुछ लोगों को बेहतर काम के लिए पुरस्कार आदि मिलने की सम्भावना है। अपनी राय को दूसरों पर थोपने का प्रयास न करें।

मिथुन

मिथुन

दशम भाव का सूर्य कुछ लोगों के पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि करायेगा। पिता का साथ व सहयोग मिलने से आपके कार्य आसान होंगे। घर-गृहस्थी में सामंजस्य बनाकर चलने की आवश्यकता है। धन आयेगा किन्तु उसके दुरूप्रयोग से बचने की जरूरत है।

कर्क

कर्क

नवम भाव का सूर्य आपकी कार्य योजनाओं में प्रगति करायेगा। धार्मिक कार्यो में धन का खर्च होगा। पिता के साथ मधुर रिश्ते बनाकर चलें तभी स्वराशि के सूर्य का लाभ मिलेगा। विदेश जानें के इच्छुक व्यक्तियों को बीजा व पासपोर्ट आदि के कार्यो में सफलता मिलेगी।

सिंह

सिंह

अष्टम भाव का सूर्य आपको मिला-जुला फल देगा। कुछ लोगों को ससुराल से लाभ करायेगा तो कुछ लोगों के गुप्त रहस्य भी उजागर हो सकते है। पेट के रोगियों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

कन्या

कन्या

सप्तम भाव का सूर्य वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं है। एक-दूसरे पर बेवजह की आशंका करने से रिश्तों में दूरियाॅ बढ़ सकती है। वाहन की गति को नियन्त्रण में रखें अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका नजर आ रही है।

तुला

तुला

छठे भाव का सूर्य विरोधियों को परास्त करेगा तथा मामा पक्ष से सहयोग मिलने की भी उम्मीद है। नौकरी के लिए प्रयासरत जातकों के लिए समय अनुकूल है पर मेहनत को नजरअंदाज कतई न करें। निर्णयों में तीव्रता लाने की आवश्यकता है।

वृश्चिक

वृश्चिक

सूर्य पंचम भाव में गोचर करेगा। आपकी मानसिक उर्जा में वृद्धि होगी। आपकी सकारात्मक सोंच प्रगति के नयें-2 रास्ते खोजेगी। छात्रों के लिए यह समय अत्यन्त उपयोगी साबित होगा। धन की स्थिति अच्छी रहेगी।

धनु

धनु

चतुर्थ भाव का सूर्य कुछ लोगों को वाहन की खरीद्दारी करायेगा। माता के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनें की आवश्यकता है। ह्रदय रोगियों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा अन्यथा रोग में वृद्धि हो सकती है।

मकर

मकर

तृतीय भाव का सूर्य कुछ लोगों की मनोकामनाओं की पूर्ति करायेगा। आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी जिससे कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी। घर में सुखद माहौल बना रहेगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी।

कुम्भ

कुम्भ

द्वितीय भाव का सूर्य इस बात बार की ओर संकेत कर रहा है कि आप-अपनी वाणी पर नियन्त्रण रखें। खर्चे की आधिकता की वजह से आर्थिक बजट गड़बड़ा सकता है। नई योजनाओं के प्रति संयम और धैर्य रखने की जरूरत है।

मीन

मीन

लग्न का सूर्य कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न कर सकता है। सामाजिक कार्यो में किया गया श्रम बेकार नहीं जायेगा। धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर लेने से मन को सूकून मिलेगा। अपने उसूलों से समझौता कतई न करें।

Comments
English summary
Sun has entered in pisces on March 14th. Know how it affected all 12 zodiac signs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X