क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगाल कर सकती है शनिवार को इन वस्तुओं की खरीददारी

By पंडित गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

सौरमंडल के 9 ग्रह अपने-अपने तरीके से हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। ज्योतिष के अनुसार जिस पल हम जन्म लेते हैं उस पल के आधार पर मौजूदा ग्रह-नक्षत्र मिलकर हमारी कुंडली निर्धारित करते हैं। इसी कुंडली पर हमारा आने वाला भविष्य निर्भर करता है।

आपके पास ना हो धन की कमी, करें ये छह उपायआपके पास ना हो धन की कमी, करें ये छह उपाय

शनि देव के विषय में यह कहा जाता है कि वे न्याय के देवता हैं, अगर शनि देव चाहें तो किसी रंक को भी राजा बना देते हैं लेकिन अगर उनकी कुदृष्टि किसी पर पड़ गई तो राजा को रंक बनते हुए भी देर नहीं लगती। शायद यही वजह है कि शनि देव को प्रसन्न करने की कोशिश अपेक्षाकृत ज्यादा की जाती है। मान्यतानुसार प्रत्येक शनिवार, शनिदेव को सरसो का तेल और काले तिल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं।

गंगा में विसर्जित अस्थियां आखिर जाती कहां हैं?गंगा में विसर्जित अस्थियां आखिर जाती कहां हैं?

आज हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी भी शनिवार के दिन खरीदना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसा करना शनिदेव को रुष्ट कर सकता है और उनके क्रोधित होते ही दुर्भाग्य का साया व्यक्ति के सिर पर मंडराने लगता है।

Astro Tips: कैसे रखें बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा को कंट्रोल?Astro Tips: कैसे रखें बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा को कंट्रोल?

  • लोहा : शनिवार के दिन कभी लोहा नहीं खरीदना चाहिए।
  • नमक : इसके अलावा शनिवार के दिन नमक खरीदना भी दरिद्रता लाता है।
  • लकड़ी : लकड़ी खरीदने के लिए कभी शनिवार के दिन का चयन नहीं करना चाहिए।
  • सरसों का तेल या दाने : शनिवार के दिन सरसो का दान किया जाता है, लेकिन कभी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते।
  • बैंगन : बैंगन खरीदना हो तो भी शनिवार का दिन टाल देना चाहिए।
  • काली उड़द : शनि देवता पर काली उड़द भी चढ़ाई जाती है इसीलिए वह भी नहीं खरीदनी चाहिए।
  • काली मिर्च : काले तिल या काली मिर्च भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए।
  • काले कपड़े : जूते या काले कपड़े खरीदने के लिए भी शनिवार का दिन सही नहीं है।
  • बादाम : बादाम या नारियल खरीदने के लिए भी यह दिन उपयुक्त नहीं है।
  • इलेक्ट्रॉनिक समान : किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान या छाता भी शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए।
Comments
English summary
According to Astrology , Here are certain items which one should avoid buying on Saturdays or even should not be brought at home on Saturdays.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X