क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

11.11.11 का प्रभाव: भारत में बदलाव की लहर

Google Oneindia News

11.11.11 changed India says Astrologer
(सन्तबेंतरा अशोक)अंकशास्त्र, वैदिक ज्योति, वास्तुशास्त्र एवं नाड़ीज्ञान सुदर्शन चक्र ज्योतिष के अभिन्न अंग है। अंकशास्त्र 11.11.11 या 11.11.2011 का मूलांक 6 एवं 8 बनता है। शुक्र एवं शनि इनके कारक ग्रह है। 12.12.12 या 12.12.2012 का मूलांक 1 एवं 2 बनता है। मंगल एवं चंद्रमा इनके कारक ग्रह है। 13.04.13 या 13.04.2013 का मूलांक 3 एवं 5 बनता है जिसके ग्रह बृहस्पति एवं बुद्ध है।

11.11.11 से 13.04.2013 मध्य शुक्र/शनि/मंगल/चंद्रमा/बृहस्पति एवं बुद्ध क्रमश: विशेष प्रभावशाली रहेंगे जो क्रमश: दक्षिण-पूर्व, पश्विम, दक्षिण, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-पूर्व दिशाओं के मालिक होने का कारण अंग्रेजी में क्रमश:(के,जी,वी), (ए,एम,पी), (ए,एन,यू), (के,आर,एस) और (एन,एच,डी) नामाक्षर वाले देश एवं प्रमुख शहरों में आतंकवादी व आगजनी की घटनाओं, बर्फबारी, भूस्खलन एवं प्राकृतिक आपदाओं के कारक होंगे। 11.11.11 के कारण विश्व में बदलाव की शुरूआत के संकेत है।

भारत एवं अमरीका द्वारा आतंकवाद के जड़मूल उन्मूलन के लिए 2011-2013 मध्य विशेष कार्यवाही होगी। पाकिस्तान का गुलाम कश्मीर क्षेत्र प्रभावित होगा पूर्णयता ध्वस्त होने के संकेत है। विश्व में बदलाव की शुरूआत के संकेत है। अमरीका भारत उग्रवाद के विरूद्ध एकजुट होकर कार्यवाही करेंगे। 13.04.2013 विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आतंकवादी शक्तियों के विरूद्ध ध्रुवीकरण के कारण आतंकवाद के मुख्य-मुख्य गढ़ ध्वस्त होंगे। चीन की शह पाकिस्तान को ले डूबेगी। 2011-2013 के मध्य पाकिस्तान की विशेष क्षति के योग है।

सुदर्शन चक्र ज्योतिषानुसार 11.11.2011 से 12.12.2012 मध्य सूर्य-मंगल एवं शनि ग्रहों के विशेष प्रभाव के फलस्वरूप भारत में भी बदलाव की लहर देखी जाएगी। आगामी 5 राज्यों के चुनावों के परिणाम राजनीतिक भविष्यवक्ताओं की आशा के विपरीत होंगे। जनलोकपाल बिल, अन्ना हजारे एवं आर/ए नामाक्षर वाले नेताओं की मुख्य भूमिका होगी। बदलाव की लहर के कारण एनडीए की 5 में से 4 राज्यों में पूर्ण बहुमत सरकारें बनेगी।
डीआईपी/एन/एस/ए नामाक्षर वाले राजनेताओं के वक्तव्यों के कारण देश की स्थिति 24 नवंबर 2011 से 25 दिसंबर 2011 मध्य भ्रष्टाचार महंगाई एवं अशांति के कारण बेकाबू होने के संकेत है। आर/ए नामाक्षर वाले राष्ट्रीय नेता विशेष प्रभावशाली साबित होंगे। यूपीए एवं एनडीए के घटकों में से जिस पार्टी के रहनुमा आर/ए नामाक्षर से होंगे, वहीं पार्टी विशेष सफलता प्राप्त करेगी।

देश की मुख्य पार्टियों को विशेष आत्ममंथन की जरूरत है। आर/ए नामाक्षर वाले युवा अनुभवी एवं स्वच्छ छवि के राजनेताओं के कारण 2020 में भारत विश्व की महाशक्ति के रूप में उभर कर आएगा। 6 दिसंबर, 2012 उपरांत श्री अन्ना हजारे का प्रभाव न्यून रह जाएगा। पुनश्च यूपीए एवं एनडीए का आत्ममंथन विशेष प्रभावशाली साबित होगा। आर/ए नामाक्षर के स्वच्छ छवि के अनुभवी राजनेताओं में से जो भी प्रधानमंत्री बनेगा उसे पार्टी सरकार 2020 तक बहुमत प्राप्त सरकार होगी। भारत 2020 में विश्व की महाशक्ति होगा।

Comments
English summary
Today is 11.11.11. so its changed India says Astrologer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X