क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vanakalam सीजन में धान खरीद के मामले में तेलंगाना में बना नया रिकॉर्ड

वनकलम सीजन में तेलंगाना सरकार ने रिकॉर्ड 64.30 लाख टन धान की खरीद की। रिपोर्ट के मुताबिक वनकलम खरीद पिछले साल 21 अक्टूबर को शुरू हुई और 94 दिनों तक चली।

Google Oneindia News

Vanakalam

Vanakalam सीजन में तेलंगाना सरकार ने इस साल रिकॉर्ड मात्रा में धान खरीदा। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने वनकलम 2022-23 सीजन में 9.76 लाख किसानों से 13,750 करोड़ रुपये कीमत की रिकॉर्ड 64.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है। वनकलम खरीद पिछले साल 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 94 दिनों के बाद सफलतापूर्वक पूरी हुई। नागरिक आपूर्ति मंत्री जी कमलाकर ने शनिवार को यहां कहा कि अगर किसानों के पास कोई स्टॉक बचा है, तो उसे भी मंगलवार तक खरीद लिया जाएगा।

शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री कमलाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कृषि अनुकूल उपायों के कारण धान की खरीद सालाना स्थिर वृद्धि दर्ज कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक खरीद शुरू होने के बाद दूरदराज के क्षेत्रों के किसानों को अपने स्टॉक को ले जाने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, उनके आसपास के क्षेत्रों में खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।

सरकार ने बताया कि इस Vanakalam सीजन में 7024 उपार्जन केंद्र बनाए गए और इन केंद्रों के माध्यम से 9.76 लाख किसानों से धान की खरीद की गई। मंत्री कमलाकर ने कहा, "पहले ही किसानों के खाते में 12,700 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं और शेष राशि एक सप्ताह में जमा कर दी जाएगी।"

पूरी खरीद के दौरान अनाज को रखने के इंतजाम की कोई कमी नहीं रही क्योंकि 16 करोड़ बोरियों का इंतजाम पहले ही कर लिया गया था। इनके अलावा, अन्य 5.5 करोड़ बैग भी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यवस्था भी की गई है। किसानों ने यासंगी (Yasangi) मौसम की बुवाई शुरू कर दी थी, लेकिन जिन्होंने वनकलम मौसम के दौरान थोड़ी देर से कटाई शुरू की थी, वे मंगलवार तक अपना स्टॉक बेच सकते हैं। मंत्री ने कहा, किसानों से अवसर का अच्छा उपयोग करने की अपील की।

रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 के वनकलम सीजन में 11.04 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी और इस सीजन में यह बढ़कर 64.30 लाख मीट्रिक टन हो गई है। सभी जिलों में सबसे अधिक 5.86 लाख मीट्रिक टन की खरीद निजामाबाद जिले से की गई। दूसरे नंबर पर कामारेड्डी जिला है यहां 4.75 लाख मीट्रिक टन और नलगोंडा से 4.13 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद हुई।

Recommended Video

Farmers Protest: Khattar Govt ने मानी किसानों की मांग, 21 घंटे बाद खुला Road | वनइंडिया हिंदी |*News

मंत्री ने नागरिक आपूर्ति अधिकारियों को खरीदे गए स्टॉक की कस्टम मिलिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने खरीद प्रक्रिया को सफल बनाने में शामिल रहे किसानों और अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें- Karnal Medical College की कई छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, ओटी टेक्निशियन पर लगा गंभीर आरोपये भी पढ़ें- Karnal Medical College की कई छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, ओटी टेक्निशियन पर लगा गंभीर आरोप

Comments
English summary
Vanakalam season telangana govt record paddy procurement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X