कोलकाता न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आईआईएम कलकत्ता में हुआ कैम्पस प्लेससमेंट, जानिए कितनी होगी सैलरी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

कोलकाता। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में कैम्पस प्लेसमेंट हुआ, जिसमें 50 से ज्यादा कंपनियां आयीं और छात्रों को नौकरियां प्रदान कीं। यह प्लेसमेंट पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एक्ज‍िक्यूटिव्स के लिये हुआ। यह एक साल का आवासीय पाठ्यक्रम है, जिसमें सबसे ज्यादा 33.7 लाख सालाना का सैलरी पैकेज सबसे ज्यादा रहा।

Salary offers at IIM Calcutta Placement

कैम्पस प्लेसमेंट से जुड़ीं महत्वपूर्ण बातें-

  • सबसे ज्यादा पैकेज प्राप्त करने वाले को कंपनी ने 33.7 लाख रुपए का पैकेज दिया है।
  • यह पैकेज पिछले वर्ष की सबसे ज्यादा सैलरी से 24.8 प्रतिशत ज्यादा है।
  • कोर्स करने वाले एक्ज‍िक्यूटिव्स की औसत सैलरी बढ़कर 22.69 लाख सालाना हो गई है।
  • छात्रों को मिले पैकेज की औसत सैलरी में पिछले साल की तुलना में 21.6 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।
  • इस कोर्स में 50 छात्रों ने प्रवेश लिया था।
  • इस साल कुल 55 कंपनियां कैम्पस सेलेक्शन के लिये आयीं।
  • छात्रों के सामने कुल 54 ऑफर रखे गये, जिनमें से 44 ने ऑफर स्वीकार किये।
  • तीन छात्रों ने वापस उसी कंपनी को ज्वाइन कर लिया, जहां से वे आये थे।
  • प्रमुख कंपनियां- एक्सेंचर, अमेजॉन, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फोर्ड मोटर्स (आईटी), स्नैपडील, अटोस कंसल्ट‍िंग।
  • डेलोइट टच, ओराकल, सीईएससी, ओमनी एक्ट‍िव, माइक्रोमैक्स, आदि।
  • 12 लोगों ने आईटी कंपनियों के ऑफर स्वीकार किये।
  • 10 ने ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑफर स्वीकार किये।

आईआईएम के प्लेसमेंट ऑफीसर प्रो राजीव कुमार ने कहा कि इन छात्रों को सीनियर मैनेजमेंट के ऑफर मिले हैं, जबकि जब ये कोर्स करने आये थे, तो उनमें से लगभग सभी एक्ज‍िक्यूटिव लेवल के थे। कॉर्पोरेट सेक्टर में सबसे अच्छा ट्रेंड यह चल रहा है कि जिसके अंदर टैलेंट है उसे लेने में कंपनियां जरा भी नहीं हिचक रही हैं।

English summary
The campus placement for IIM Calcutta's one-year residential programme for executives has witnessed a rise of 24.8 per cent in the top salary.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X