क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूरोप में जीका की दस्‍तक, स्‍पेन में गर्भवती महिला जीका से पीड़‍ित

Google Oneindia News

मैड्रिड। ब्राजील, लैटिन अमेरिका और अमेरिका के बाद अब जीका वायरस ने यूरोप में दस्‍तक दे दी है। स्‍पेन, यूरोप का पहला देश बन गया है जहां पर जीका वायरस का पहला केस दर्ज किया गया है।

zika-virus-reaches-europe-spain

स्‍पेन में एक गर्भवती महिला में जीका के लक्षण नजर आएं हैं। स्‍पेन के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से बताया गया है कि यह महिला हाल ही में कोलंबिया से लौटी है। माना जा रहा है कि इसी जगह से उसे जीका का इंफेक्‍शन हुआ।

कैसे डाइग्नोस होता है जीका और क्या हैं लक्षण

जीका अब धीरे-धीरे अमेरिका को भी अपनी चपेट में रहा है। टेक्‍सास में एक व्‍यक्ति को जीका इंफेक्‍शन पाया गया है। वहीं वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन, (डब्‍ल्‍यूएचओ) की ओर से इस पहले ही ग्‍लोबल इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है।

गुरुवार को डब्‍ल्‍यूएचओ की ओर से कहा गया है कि जो जीका वायरस से सं‍क्रमित देशों की यात्रा करके लौटे हैं उनकी ओर से रक्‍तदान में दिए गए खून को हरगिज स्‍वीकार न करें।

भारत का जीका की वैक्सीन बनाने का दावा

जीका के संक्रमण और खतरनाक माइक्रोसेफ्ली बीमारी के बीच किसी भी तरह के संबंध की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक गर्भवस्‍था की अलग-अलग अवस्‍थाओं में इसके खतरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वहीं स्‍पेन के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कहा गया है कि जो गर्भवती महिला जीका वायरस के संक्रमण से ग्रसित है वह स्‍पेन के नॉर्थ-ईस्‍टर्न कटालोनिया क्षेत्र की है। इसके आसपास के क्षेत्रों में मौजूद मरीजों को एतिहायत के तौर पर अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।

स्‍पेन की ओर से कहा गया है कि जीका वायरस का इस देश में फैलने का कोई खतरा नहीं है क्‍योंकि यह वायरस बाहर से आया है।

English summary
Now Zika Virus has reached to Europe where first ever case has been registered in Spain. 23 nations have already been facing this deadly virus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X