क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊद का भाई मुंबई में, क्यों नहीं उससे पूछा दाऊद का ठिकाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) अगर केन्द्र सरकार ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर या उसकी बहन हसीना पारकर के परिवार वालों से सख्ती से पूछा होता तो उसे आसानी से पता चल जाता कि दाऊद अब कहां है? वह कहां रहता है? वह क्या करता है? पर लगता है कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस तरफ गौर ही नहीं किया।

Why cops fail to question Dawood’s kin in Mumbai?

मंगलवार को सरकार ने दाऊद इब्राहीम के बारे में संसद में कहा कि उसे उसके ठिकाने को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। पहले केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने इस तरह की बात करके संसद को स्तब्ध कर दिया था।

दाऊद का भाई

दरअसल दाऊद का भाई इकबाल मुंबई के मुसाफिरखाना नाम के इलाके में सपरिवार रहता है। उसके घर के पास ही उसकी बहन का परिवार भी रहता है। बहन हसीना का कुछ समय पहले निधन हो गया था।

जानकारों का कहना है कि साउथ मुंबई के मुसाफिरखाना नाम के इलाके में दाउद के तमाम परिवार वाले और दोस्त रहते हैं। ये नामुमकिन है कि उन्हें दाऊद के मौजूदा ठिकाने के संबंध में कोई जानकारी ना हो। क्या वे उससे बात नहीं करते होंगे। क्या दाऊद का भाई उससे बात नहीं करता होगाय़।

जाहिर है कि उनमें संबंध होंगे। बता दें कि दाऊद को 1993 के मुंबई धमाकों का आरोपी माना जाता है। इस सबके बावजूद सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि उसे दाऊद के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि सरकार ने बाद में एक तरह से स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में है।

गंभीरता बरती जाए

जानकारों का कहना है कि सरकार को दाऊद जैसे लोगों के मसले पर गंभीरता से कोई भी जानकारी देनी चाहिए। दाऊद को लेकर सरकार ने अपनी छीछालीदर ही करवाई।

English summary
Why cops fail to question Dawood’s kin in Mumbai? Dawood‘s brother lives in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X