क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा का जातीय समीकरण साधने शिव प्रताप शुक्ला जायेंगे राज्यसभा

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में जातीय समीकरण को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष शिव शुक्ला को राज्यसभा भेजना का फैसला लिया है। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए टिकट दिया है, जिसका चुनाव 11 जून को होना है।

यूपी में कल्याण सिंह की फिर हो सकती है दस्तक, राम मंदिर अभियान को मिलेगी धार

BJP announces Shiv Pratap Shukla its Rajya Sabha candidate

यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि शिव शुक्ला राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे तो भूपेंद्र चौधरी और दया शंकर यूपी विधानपरिषद के उम्मीदवार होंगे। यूपी में 403 विधानसभा सीटों में भाजपा के खाते में 41 सीटें हैं। ऐसे में राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए पार्टी को 37 वोट जबकि विधानपरिषद चुनाव जीतने के लिए 32 वोटों की जरूरत होती है।

यूपी चुनाव: 84 बरस के पुराने चेतक से होगा बीजेपी का 'कल्याण'?

हालांकि पार्टी ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि पार्टी दूसरे उम्मीदवार को कैसे राज्यसभा भेजेगी। इसपर केशव प्रसाद ने कहा कि इंतजार करिये हमें पूरा विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार की जीत होगी। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी बहुमत से जीत हासिल करेगी।

मौर्या ने कहा कि भाजपा यूपी में सपा और बसपा से लोगों को मुक्ति दिलायेगी। उन्होंने कहा कि हम 265 सीटों का लक्ष्य हम आसानी से हासिल करेंगे। हम प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में सफल होंगे। प्रदेश में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस सवाल के जवाब में मौर्या ने कहा कि इस बात का फैसला सेंट्रल लीडरशिप करेगी।

शिव प्रताप शुक्ला को 2012 में यूपी भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया था वह गोरखपुर के दीन दयाल विश्वविद्यालय से लॉ ग्रैजुएट हैं। उन्हें पार्टी ने 1996-98 में राज्य मंत्री का जिम्मा भी सौंपा गया था। उन्हें राजनाथ सिंह की सरकार में ग्रामण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

English summary
BJP announces Shiv Pratap Shukla its Rajya Sabha candidate. Rajya Sabha election to take place on 11 june.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X