क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस साल सावन में 144 साल बाद बनेगा अद्धभुत योग

Google Oneindia News

पं. अनुज के शुक्ल

ज्योतिष एवं रिसर्च स्कॉलर
लेखक परिचय- पं. अनुज कुमार शुक्ल वनइंडिया के ज्योतिष हैं। आप लखनऊ के रहने वाले हैं। आपने इतिहास में और फिर ज्योतिष से एमए किया। साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय से वास्तुशास्त्र में डिप्लोमा। इस वक्त लखनऊ विश्वविद्यालय से ज्योतिर्विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं। संपर्क- taurusanuj07@gmail.com

सावन और शिव एक दूसरे के पूरक है। सावन के बिना शिव अधूरे है तो शिव के बगैर सावन अकेला है। शिव संसार के लिए कल्याणकारी तो सावन अन्न दाता का जीवन दाता है। जब सावन झमाझम बरसेगा तब शिव मदमस्त होकर नाचेंगे और जब भोले बाबा नाचेंगे तो सारा देश मस्ती में झूमेंगा। इस बार के सावन में कुछ ऐसे योग बन रहेंगे कि बरसेगा सावन झूम कर।

अद्धभुत योग- इस बार सावन में 144 वर्ष बाद पड़ रहा है अद्धभुत सौभाग्य योग। 31 जुलाई की सुबह 9:57 बजे से 01 अगस्त की सुबह तक 7:45 बजे तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। 31 जुलाई को अपरान्ह 2:40 बजे से 01 अगस्त की सुबह 11:05 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा।

सर्वोत्तम योग- 01 अगस्त को दोपहर 01:12 बजे से 02 अगस्त की सुबह 05:24 बजे तक द्विपुष्कर योग रहेगा।

यदि आपकी कोई मनोकामना है, तो अभी से भगवान शंकर का ध्यान करें क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं मनोकामना की पूर्ति के उपाय नीचे स्लाइडर में-

घर में सुख-शांति चाहिये

घर में सुख-शांति चाहिये

सावन मास में निमित रूप से शिव जी पर चमेली का फूल चढ़ाने से वाहन सुख की कामना की पूर्ति होती है।

घर में सुख-शांति चाहिये

घर में सुख-शांति चाहिये

सावन मास में निमित रूप से शिव जी पर चमेली का फूल चढ़ाने से वाहन सुख की कामना की पूर्ति होती है।

विवाह में आ रही है बाधा

विवाह में आ रही है बाधा

विवाह बाधा दूर करने के लिए शंकर जी पर बेला के फूल चढ़ाने से सफलता मिलती है।

धन नहीं रुकता है

धन नहीं रुकता है

आर्थिक समृद्धि हेतु भोले बाबा पर कमल व शंखपुष्प चढ़ाने से लाभ मिलता है।

मेहनत के परिणाम नहीं मिल रहे

मेहनत के परिणाम नहीं मिल रहे

पद, सम्मान व प्रतिष्ठा पाने के इच्छुक जातक शिव जी पर अगस्त्य के फूल अर्पित करें।

धन की कमी दूर करनी है

धन की कमी दूर करनी है

सावन में शिव जी का जूही के फूलों से पूजन करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है।

रुका हुए धन की प्राप्त‍ि

रुका हुए धन की प्राप्त‍ि

शिव जी का कनेर के फूलों से पूजन करने से सुन्दर वस्त्रों व भौतिक वस्तुओं की कमी नहीं रहती और रुका हुआ धन प्राप्त होता है।

मन की शांति

मन की शांति

मन की शान्ति व तनाव दूर करने के लिए शिव जी पर शेफालिका के फूल चढ़ायें।

लंबी आयु के लिये

लंबी आयु के लिये

लम्बी आयु चाहते है तो शिव जी को दूर्वा अर्पित करें।

वंश नहीं बढ़ रहा

वंश नहीं बढ़ रहा

गेंहू से बने व्यंजन शिव जी को अर्पित करने से वंश में वृद्धि होती है।

भगवान का आशीर्वाद

भगवान का आशीर्वाद

मूंग से बने पकवानों का भोग लगाने से शिव जी कृपा बनी रहती है।

पाप नष्ट होते हैं

पाप नष्ट होते हैं

तिलों से बनी चीजों को शिव जी पर चढ़ाने से सारे पाप नष्ट होते है।

मानसिक सुख के लिये

मानसिक सुख के लिये

दूध से बने पकवानों का शिव जी को भोग लगाने से मानसिक व शारीरिक सुख की प्राप्ति होती है।

English summary
Pt. Anuj Kumar Shukla is telling about the importance of Holy month Sawan. Know all about Sawan in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X