Tap to Read ➤

Yongest IPS Safin Hasan की सक्‍सेस व लव स्‍टोरी

24 Jan 2023 : By-VishwanathSaini Credit:Instagram/Safin Hasan
गुजरात कैडर में पोस्‍टेड भारत के यंगेस्‍ट आईपीएस सफीन हसन के बारे में सब कुछ जा‍न लीजिए।
हसन सफीन ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी पास कर डाली थी।
सफीन हसन का जीवन संघर्ष, सक्‍सेस व लव स्‍टोरी काफी दिलचस्‍प है।
UPSC2017 में 570वीं रैंक पाकर होम कैडर गुजरात में IPS बने।
यंगेस्‍ट आईपीएस सफीन का
दिल अमन पटेल ने जीता।
सफीन का जन्‍म का 21 जून
1995 को पालनपुर में हुआ।
दोनों की मुलाकात एक कॉमन
फ्रेंड के जरिए हुई थी।
सफीन हसन ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया।
सफीन हसन की होने की पत्‍नी अमन पटेल भी हसन के गांव कानोदर से है।
अमन पटेल के पिता बिजनेसमैन हैं। ऐसे में ये अहमदाबाद में पली बढ़ी।
मां नसीम बेन कभी दूसरों के घर
में रोटियां बनाया करती थीं।
अमन ने MBA किया है। हिंदुस्‍तान लीवर कंपनी में जॉब करती थीं।
सफीन हसन अभी एएसपी भावनगर पद पर कार्यरत हैं।
IAS Ravi Sihag Loe Story

 Vishwanath Saini

Credits
Instagram/Safin Hasan