Suhas Nazir       Feb 04, 2023

कौन हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी, क्या करती हैं काम

दुनिया के अमीर लोगों में शामिल गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी को अपने जीवन की अर्धस्तंभ कहते हैं। 

गौतम अडानी ने बताया है कि उनकी तरक्की के लिए प्रीति अडानी ने अपना करियर दांव पर लगा दिया। 

गौतम अडानी और प्रीति की अरेंज मैरिज हुई थी। 

प्रीति अडानी का जन्म 1965 में मुंबई में हुआ था। जिसके बाद वह अहमदाबाद आ गई थीं। 

प्रीति पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। प्रीति अडानी ने अहमदाबाद के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जरी में स्नातक की डिग्री ली है।

प्रीति अडानी को शादी के बाद अपना करियर छोड़ना पड़ा। 

प्रीति अडानी 1996 में एनजीओ अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनीं।

प्रीति अपना ज्यादातर वक्त समाज में वंचितों के लिए धर्मार्थ प्रयासों में लगाती हैं।

प्रीति गुजरात की साक्षरता दर बढ़ाने के लिए कई पहल कर रही हैं। उनकी देखरेख में अडानी समूह का सीएसआर 2018-19 में 128 करोड़ हुआ।

प्रीति, दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। वह अपने पैसों से लगातार जरूरतमंद की मदद करती हैं।

प्रीति द्वारा स्थापित अडानी फाउंडेशन अब देश के लगभग 18 राज्यों के 2,300 से अधिक गांवों में काम कर रहा है।

प्रीति ने गरीबी, अशिक्षा, भूख, कुपोषण से निपटने के लिए अडानी फाउंडेशन के तहत चार अलग-अलग प्रमुख कार्यक्रम बनाए हैं।