Tap to Read ➤

यूक्रेन में रूस चलाएगा अल्ट्रासोनिक हथियार!

क्या होते हैं अल्ट्रासोनिक हथियार, जिसे चलाने की रूस ने दी है धमकी
Abhijat Shekhar Azad
कई तरह के होते हैं अल्ट्रासोनिक हथियार, जो काफी तेज आवाज उत्पन्न करते हैं
अल्ट्रासोनिक हथियार का मकसद दुश्मन को मारना नहीं, घायल करना होता है
अल्ट्रासोनिक हथियार से काफी तेज आवाजों का बीम बनाया जाता है
बीम बनाकर आवाज को दुश्मनों पर फेंक दिया जाता है
अत्यधिक उच्च शक्तिशाली ध्वनि तरंगे दुश्मन को गंभीर रूप से घायल कर देती हैं
कमजोर अल्ट्रासोनिक हथियार कई देशों की पुलिस घरेलू प्रदर्शनों को कंट्रोल करने के लिए करती है
घरेलू अल्ट्रासिनोक की क्षमता काफी कम होती है, ताकि प्रदर्शनकारी भाग जाएं और घायल नहीं हैं
जंग के लिए विशालकाय क्षमता वाले अल्ट्रासोनिक हथियारों का निर्माण किया गया है
चीन में प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाने के लिए पोर्टेबल सोनिक गन बनाया गया है
इस हथियार के निशाने पर आने से कान, हृदय, दिमाग की संवेदनशीलता और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है
इन हथियारों के इस्तेमाल से यूक्रेन के लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं