Tap to Read ➤

फेसबुक WhatsApp में ये लोगो क्या है?

फेसबुक, व्हाट्सएप और मैसेंजर जैसे एप में मेटा (Meta) लिखा दिखाई देता है तो मन में यह सवाल उठता है कि आखिर यह है क्या? जानिए जवाब।
Rajeev Singh
अक्टूबर 2021 में मार्क जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर मेटा रखा तो दुनिया चौंक गई।
पहले कंपनी का नाम Facebook, Inc. था लेकिन अब जुकरबर्ग के बिजनेस साम्राज्य का नाम Meta Platforms Inc. है।
कंपनी का logo भी बदल गया। मार्क जुकरबर्ग ने खुद बताया कि कंपनी का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी?
फेसबुक नाम से ऐसा लगता था जैसे मार्क जुकरबर्ग सिर्फ सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं।
जबकि कंपनी सोशल मीडिया एप के साथ-साथ नई टेक्नॉलॉजी और डिजाइन भी ईजाद करने में लगी है।
मार्क जुकरबर्ग अब सोशल मीडिया बिजनेस से आगे जा चुके हैं और इंटरनेट की नई तकनीकों के आविष्कार में लगे हैं।
थ्रीडी एक्सपीरिएंस वाली सोशल, वर्चुअल रियलिटी और गेमिंग तकनीकों पर जुकरबर्ग की मेटा कंपनी काम कर रही है।
थ्रीडी वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी को Metaverse कहते हैं। जुकरबर्ग ने कंपनी का नाम यहीं से लिया है।
क्योंकि भविष्य का इंटरनेट 2D से आगे बढ़कर 3D का है। जैसे हम सब Universe में हैं, उसी तरह Metaverse का अनुभव करेंगे।
तो अब Metaverse बनाने की तैयारी में मार्क जुकरबर्ग जुट गए हैं। एक नए सफर पर उन्होंने कदम बढ़ाया है।
फ्लाइट में टेक ऑफ और लैंडिंग के समय सीधी सीट पर बैठें
Read More