करोड़ों में है मैक्सवेल से शादी करने वाली विनी रमन की कमाई
मैक्सवेल ने 2017 से डेट कर रही अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ 18 मार्च को शादी कर ली है।
तमिल परिवार से आने वाली विनी रमन पेशे से फार्मासिस्ट हैं। कुछ दिन पहले तमिल भाषा में छपा उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसके अनुसार 27 मार्च को तमिल रीति-रिवाज से शादी होगी।
विनी ने विक्टोरिया स्थित ‘मेलबर्न गर्ल्स सेकेंडरी कॉलेज’ से मेडिकल साइंस में डिग्री ली है। दोनों ने पिछले साल मार्च में भारतीय रीति रिवाज से सगाई की थी।
विनी रमन के माता-पिता उनके जन्म से पहले ही चेन्नई छोड़कर ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गये थे, जहां पर विनी रमन को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता भी मिली। 2017 में मैक्सवेल के साथ डेटिंग की खबरें सामने आने के बाद वो कई मौकों पर साथ नजर आये।
मैक्सवेल के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद विनी रमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई, जिसका असर उनकी ब्रैंड वैल्यू और आय के बाकी साधन पर पड़ा और उनकी इनकम में काफी ग्रोथ देखने को मिली।
विनी रमन
विनी रमन की मासिक आय 5000 $ ही है लेकिन ब्रैंड कॉलैब और प्रमोशन के जरिये उनकी आय सालाना 2 मिलियन डॉलर से 3 मिलयन डॉलर हो गई है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में भी काफी ग्रोथ देखने को मिली है।
"विनी रमन की कुल संपत्ति करीब 10 मिलियन यूएस डॉलर हो गई है। साल 2019, 2020 में उनकी सालाना आय 2 मिलियन डॉलर थी जबकि पिछले दो साल में यह आय बढ़कर 3 मिलयन डॉलर हो गई है। भारतीय रुपये में बात करें तो यह आय लगभग 2.78 करोड़ रुपये सालाना है।"