Tap to Read ➤

टोमैटो फ्लू क्या है? लक्षण और बचाव

केरल एक नये फ्लू से परेशान है जो सिर्फ बच्चों को हो रहा है। इसे टोमैटो फीवर नाम दिया गया है।
Rajeev Singh
केरल में पांच साल से छोटी उम्र के बच्चों में एक रहस्यमयी बीमारी फैल रही है।
इस बीमारी में तेज बुखार के साथ बच्चे के मुंह, हाथ, पैर और नितंब पर लाल रंग के फफोले होते हैं।
फफोले टमाटर की तरह दिखते हैं इसलिए इसे टोमेटौ फ्लू नाम दिया गया है।
इसके लक्षण हैं- तेज बुखार, डिहाइड्रेशन, स्किन पर रैश, फफोले, पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना, डायरिया।
इस बीमारी में थकावट, कफ, नाक बहना, छींक और बदन दर्द जैसे लक्षण भी होते हैं।
टोमैटो फ्लू क्यों फैल रहा है, इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है।
टोमैटो फ्लू वायरल फीवर है या फिर डेंगू चिकनगुनिया का साइड अफेक्ट, इस पर विवाद है।
कुछ विशेषज्ञ इसको हैंड, फुट और माउथ डिजीज (HFMD) भी बता रहे हैं।
बहरहाल, जैसे ही किसी बच्चे में ऐसे लक्षण हों तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
मरीज को खूब पानी पिलाना चाहिए, साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
बीमारी से बचने के लिए हाथों को ऐसे करें साफ
Read More