Tap to Read ➤

Morena Crash: कितनी है एक सुखोई-30 और एक मिराज विमान की कीमत?

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार को वायुसेना का एक सुखोई-30 और एक मिराज-2000 विमान क्रैश हो गया। दोनों विमान नियमित उड़ान पर थे।
Ashutosh Tiwari

सुखोई विमान चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है, जिसे रूस की कंपनी ने तैयार किया।

भारत ने इस विमान को देश में ही मॉडिफाई किया और अब इसकी सर्विस भी यहीं होती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सुखोई 30एमकेआई विमान की कीमत करीब 62 मिलियन डॉलर है।

मिराज-2000 को फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट ने तैयार किया है, जो 1985 में वायुसेना का हिस्सा बना।

कारगिल युद्ध से लेकर एयर स्ट्राइक तक इसने अहम भूमिका निभाई है।

एक मिराज 2000 विमान की कीमत 167 करोड़ रुपये है।

भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' ने बनाया बिना पायलट उड़ने वाला हेलीकॉप्टर

नीचे क्लिक कर पढ़ें खबर

click here