यूनाइटेड किंगडम पर 'तूफान डडली' के बाद अब 'तूफान यूनिस' का खतरा मंडरा रहा है, तमाम उड़ानें रद्द हो गई हैं
मौसम का अनुमान
ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक तूफान यूनिस आज तट से टकरा सकता है
यूके में चक्रवात यूनिस को देखते हुए 167 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और रेड एलर्ट जारी किया गया है
जिस वक्त तूफान तट से टकरायेगा उस वक्त 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है
यूनिस के कारण उत्तरी इंग्लैंड और उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड सहित अन्य हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है
तूफान के बारे में चर्चा करने के लिए सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और ब्रिटिश आर्मी को तैयार रहने को कहा है
जब भी बारिश या तूफान की संभावना होती है तो तूफान की तीव्रता के अनुसार रेड, ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी किया जाता है
क्या होता येलो, रेड, ऑरेंज अलर्ट?
लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जाता है। इस दौरान 7.5 से 15 मिमी. की भारी बारिश होने की आशंका है लेकिन हर देश का मापदंड अलग-अलग होता है।
येलो अलर्ट
मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है,जिसमें जान-माल के नुकसान की पूरी आशंका होती है
ऑरेंज अलर्ट
जब मौसम बहुत ही खतरनाक स्तर पर होता है तब मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है, तब हवा की रफ्तार 130 किमी. प्रति घंटा या उससे ज्यादा होती है, इसमें भारी नुकसान होने की आशंका होती है