वो गेंदबाज जिन्होंने पूरे करियर में नहीं फेंकी नो बॉल
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज इयान बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में 21,815 गेंद और वनडे में 6271 गेंद फेंकी, जिसमें 528 विकेट हासिल किये। लेकिन 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।
इयान बॉथम
इयान बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया तो वहीं पर 4 बार एक ही मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा किया। बॉथम इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिये डेनिस लिली टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जिन्होंने देश के लिये 70 टेस्ट और 63 वनडे मैचों में शिरकत की थी। इस दौरान लिलि ने 458 विकेट हासिल किये।
डेनिस लिली ने अपने टेस्ट करियर में 18463 गेंद और वनडे में 3593 गेंद फेंकी लेकिन इस दौरान एक बार भी नो बॉल गेंद नहीं डाली।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर ऑलराउंडर कपिल देव का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है जिन्होंने 16 साल के करियर में 687 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 687 विकेट हासिल किये हैं।
कपिल देव
कपिल देव भारत के लिये सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने 38942 गेंदें फेंकी हैंऔर अपने 16 साल के करियर में एक बार भी नो बॉल नहीं फेंकी है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम भी उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी हैं। इमरान खान ने अपने करियर में 544 विकेट झटके थे।
इमरान खान ने अपने करियर में 26,919 गेंद फेंकी और पाकिस्तान के लिये सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इस दौरान उन्होंने अपने 21 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।
इस लिस्ट में आखिरी नाम वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर लान्स गिब्स का है जिन्होंने 79 टेस्ट मैच में 309 विकेट हासिल किये हैं। गिब्स ने इस दौरान 27,271 गेंदे फेंकी और एक भी नो बॉल नहीं डाली।