स्किन केयर में केला है खास, ब्यूटी रूटीन में ऐसे करें शामिल
केले का सेवन आप जरूर करती होंगी। अगर नहीं करती तो करना चाहिए।
केले को सिर्फ डाइट में ही नहीं बल्कि ब्यूटी रूटीन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
हम ऐसे ही पांच तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपनी त्वचा और बालों को संवार सकती हैं।
आधे केले को अच्छे से मसल लें और इसे फेसमास्क की तरह चेहरे पर लगा लें। कुछ मिनटों तक इसे लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
नेचुरल मॉस्चराइजर
आप छिलके के सफेद हिस्से को मुंहासे की जगह तब तक रगड़ें जब तक कि छिलका भूरा न हो जाए। छिलके विटामिन से भरपूर होते हैं जो सूजन को कम करते हैं और मुंहासों से लड़ते हैं।
मुंहासों को हटाए
केले को मैश करें और इसमें ब्राउन शुगर डालें। इसे अच्छे से मिलाएं और इस मिश्रण को अपनी बॉडी पर लगाकर रगड़ें। इससे आपके शरीर पर डेड स्किन सेल्स साफ होंगे और त्वचा में निखार आएगा।
बॉडी स्क्रब
सूजी हुई आंखों के इलाज के लिए केले को मसल कर पेस्ट की तरह कर लें। इसे सूजन वाली जगह पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।
आंखों की सूजन
एक या दो केले अच्छे से मसल लीजिए और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मास्क को बालों में लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से बालों को अच्छे से धोएं।