Tap to Read ➤

घर में फ्रिज रखने की सही जगह

गर्मी के महीने में फ्रिज हर घर की जरूरत बन गया है लेकिन इसको सही जगह रखने से पैसे की बचत हो सकती है।
Rajeev Singh
गर्मी के मौसम में घर में पंखे, कूलर, एसी, फ्रिज सबका यूज होता है जिससे भारी बिजली बिल आने लगता है।
लेकिन इन इलेक्ट्रिकल एप्लायंस का यूज हम सही से करें तो बिजली की बचत कर पैसे की बचत कर सकते हैं।
हम आपको बताएंगे कि घर में रेफ्रिजरेटर गलत जगह रखने के क्या नुकसान हैं, सही जगह रखने के क्या फायदे हैं।
फ्रिज को घर में ऐसी जगह न रखें जहां उसके आसपास ओवन, चूल्हा जैसा हीटिंग सोर्स हो।
घर में जहां सूरज की रोशनी आए वहां पर फ्रिज न रखें।
गर्मी बढ़ाने वाली चीजें आसपास होने से फ्रिज को ठंडा रखने के लिए कंप्रेसर और कंडेनसर कॉइल पर प्रेशर बढ़ेगा।
इससे फ्रिज को ठंडा रखने के लिए कंप्रेसर और कंडेनसर कॉइल को ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा जिसमें बिजली की खपत ज्यादा होगी।
फ्रिज को अगर दीवार के पास रखना हो तो आगे-पीछे और ऊपर की तरफ एक से दो इंच जगह छोड़ें।
दीवार से सटा रहने पर एयर फ्लो सही से नहीं होगा। इससे हीट वेंटिलेशन नहीं होगा जिससे फ्रिज में गर्मी बढ़ेगी।
फ्रिज में गर्मी बढ़ने पर फिर कंप्रेसर और कंडेनसर कॉइल पर काम का दबाव होगा जिससे बिजली की खपत ज्यादा होगी।
बिजली की खपत ज्यादा होगी तो बिजली बिल ज्यादा आएगा। आपके पैसे ज्यादा खर्च होंगे।
अगर आप फ्रिज को हीटिंग सोर्स से दूर और दीवार से थोड़ा हटाकर रखेंगे तो बिजली बिल कम आएगा।
सीलिंग फैन घूमते हुए न गिरे
इसके लिए क्या करें?