Tap to Read ➤

रेड वाइन दिल का रखती है ख्‍याल, जानें कैसे

सुनने में अजीब लगेगा लेकिन वाइन और दिल के बीच गहरा रिश्‍ता है, ये दिल के लिए फायदेमंद होती है
Bhavna Pandey
वैज्ञानिकों ने अपने शोध में ये बात सिद्ध कर दी है कि लोअर हार्ट की बीमारियों से बचाने में वाइन पीना फायदेमंद है।
काले अंगूरों से बनाई जाने वाली एल्कोहॉल फ्री वाइन और एल्कोहॉल वाली रेड वाइन दोनों ही दिल को फायदा देती हैं
रिसर्च में ये पाया गया कि जिन्‍होंने एक हफ्ते में 8-11 ग्लास रेस वाइन ली थी उनमें दिल की बीमारी का खतरा कम पाया गया।
रोज़ाना नॉन एल्कोहॉल वाली वाइन पी रहे थे उनको ये लाभ अंगूर के माध्‍यम से हो रहा था
हाई एंटी ऑक्सीडेंट्स या पॉलीफेनल्स के कारण दिल की इनर लाइनिंग अच्छे से फंक्शन करने लगती है
एल्कोहॉल फ्री वाइन से भी ये लाभ मिलता है, क्योंकि पॉलीफेनल्स दोनों ही वाइन में मौजूद होता है।
रिसर्च में ये भी खुलासा हुआ कि बियर, साइडर और स्पिरिट पीने से इंसान को कैंसर का रिस्‍क बढ़ जाता है।