Tap to Read ➤

GT vs RR : पहले क्वालिफायर का मुकाबला, ऐसी होंगी दोनों संभावित 11

आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम भिड़ेंगी। 24 मई को यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा।
Antriksh Singh
गुजरात टाइटंस- ओपनिंग जोड़ी
यहां पर सरप्राइज पैकेज साबित हुए रिद्धिमान साहा फिर से गेंदबाजों को डराने आएंगे। साहा ने ना केवल रन बनाए हैं बल्कि तूफानी गति से बनाए हैं। वे लेग साइड पर जबरदस्त दिखे हैं। उनके साथ शुबमन गिल की जोड़ी होगी।
पिछले मुकाबले में हार्दिक पांड्या अर्धशतक जमाकर फॉर्म में आ गए हैं। उनका साथ मैथ्यू वेड देंगे जो विवादापस्द आउट होने के चलते पिछली दफा सुर्खियों में रहे थे। डेविड मिलर इस ऑर्डर के अहम साथी होंगे।
मीडिल ऑर्डर-
यहां पर राहुल तेवतिया होंगे जो इस सीजन में मैच जिताने के बावजूद थोड़ी निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। राशिद खान भी इस क्रम पर बहुत खतरनाक हैं।
लोअर मीडिल ऑर्डर-
यश दयाल अच्छे बॉलर बनकर उभर रहे हैं। आर साई किशोर और अल्जारी जोसेफ जैसे युवाओं को मोहम्मद शमी का अनुभव मिलेगा। गुजरात की टीम फिलहाल लय में है। हालांकि वे अपना अंतिम मैच हार चुके हैं लेकिन पहले क्वालिफायर में दावेदार के तौर पर उतरेंगे।
गेंदबाजी-
राजस्थान रॉयल्स- ओपनिंग जोड़ी
यहां पर अचानक आउट ऑफ फॉर्म हो चुके जोस बटलर होंगे। बटलर ने कहा था वे सीजन की शुरुआत में करियर की बेस्ट फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ मैचों में बिल्कुल फ्लॉप रहे। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म हासिल करके राजस्थान की दो जीतों में योगदान दिया है।
यहां भी आउट ऑफ फॉर्म संजू सैमसन होंगे। उनकी बड़ी पारियां गायब हैं लेकिन बड़ी पारी के लिए सिर्फ एक मैच चाहिए। रियान पराग पर आप भरोसा कर सकते हैं। लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने इस क्रम पर निराश किया है।
मीडिल ऑर्डर
लोअर मीडिल ऑर्डर
यहां पर शिमरोन हेटमायर बहुत ज्यादा अहम होंगे। उन्होंने मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। पिछले मैच के हीरो आर अश्विन फिर इस ऑर्डर पर मैच विनर से कम नहीं हैं।
गेंदबाजी-
बाए हाथ के ट्रेंट बोल्ट के साथ प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी बहुत असरदार है। युजवेंद्र चहल शुरू से सीजन में टॉप कर रहे हैं। ओबिड मैकॉय भी एक अच्छे गेंदबाज हैं।