Tap to Read ➤

Online Correction: घर बैठे ही सुधारें और बनवाएं Voter कार्ड

बिहार सहित देश के 3 राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने नया साफ्टवेयर लॉन्च कर दिया है
Inzamam Wahidi
बिहार, उत्तराखंड और असम में शुरू हुई नई व्यवस्था से मतदाता सूची में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च की गई नई व्यवस्था से मतादा सूची में नाम जोड़ना और सुधार करना हुआ आसान
भारत निर्वाचन आयोग ने अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर 4 साल बाद ERO NET का 2.0 वर्जन किया लॉन्च
नए सॉफ्टवेयर के ज़रिए अब मतदाता सूची में गड़बड़ी की गुंजाइश कम होगी, क्योंकि आवेदक के पास पेज सेव करने का विकल्प रहेगा
आवेदक को पहले नेट प्रॉब्लम या किसी और गड़बड़ी की वजह से पूरी जानकारी कई बार देनी होती थी
ERO NET के नए वर्जन 2.0 में मतदाताओं के लिए वोटर पोर्टल, एनवीएसपी और वोटर हेल्पलाइन की सुविधा दी गई है
वोटर पोर्टल, एनवीएसपी और वोटर हेल्पलाइन के ज़रिए आसानी से वोटर कार्ड में करेक्शन और नए कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
नए वर्ज़न में यूजर इंटरफेस अच्छा होने की वजह से आवेदन की प्रक्रिया हुई आसान, हैंग की समस्या से भी निजात
स्लो नेट होने पर दस्तावेज़ अपलोड कर सकेंगे, हर पेज पर रीचेक विकल्प से गड़बड़ी की गुंजाइश कम होगी
किसी भी स्टेज में पेज को सेव करने के बाद में सबमिट का विकल्प, फाइनल सबमिट करने से पहले पूरे पेज को चेक करने की व्यवस्था
नया नाम जोड़ने या सुधार के लिए अलग अलग पेज की सुविधा, बहुत कम समय में नाम या फोटो की गड़बड़ी को सुधार पाएंगे आप
ये भी पढ़ें