सुष्मिता सेन से करिश्मा कपूर तक, ये हैं बॉलीवुड की सिंगल मदर्स
मदर्स डे पर आइए जानें बॉलीवुड की सिंगल मदर्स के बारे में...
नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश अकेले ही की है। नीना गुप्ता का प्रेम संबंध वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी विव रिचर्ड्स के साथ था।
करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेस टाइकून संजय कपूर से शादी की थी और 2016 में अलग हो गए। करिश्मा कपूर अब सिंगल मदर हैं। उनके दो बच्चे, हैं समायरा और कियान राज कपूर।
पूजा बेदी ने फरहान इब्राहिम से शादी की और उनके दो बच्चे थे, उमर और अलाया फर्नीचरवाला। 2003 में पति से तलाक के बाद पूजा अपने दम पर बच्चों की परवरिश कर रही है।
सुष्मिता सेन ने 2000 में एक बच्चे को गोद लिया था। उसके बाद सुष्मिता ने एक और बच्चे को गोद लिया था।
अमृता सिंह सैफ अली खान से तलाक के बाद सारा अली खान और इब्राहिम को अकेले ही पाला है।
श्वेता तिवारी दो परेशान शादियां झेलने के बाद अकेले ही अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश की परवरिश कर रही हैं।