Tap to Read ➤

आखिरकार कूनो में नर और मादा चीते आपस में मिले, कब तक आएगी खुशखबरी?

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल 5 मादा और 3 नर चीतों को लाया गया था, लेकिन सभी को अलग-अलग रखा गया।
Ashutosh Tiwari

कूनो के अधिकारियों के मुताबिक पहले तो नर-मादा अलग थे। अब उन्हें एक ही बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया।

फिलहाल तीन मादा और दो नर 20 दिनों से साथ में रह रहे हैं। इससे उनका कुनबा बढ़ेगा।

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर सब कुछ सही रहा, तो नर-मादा मिलकर प्रजनन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

मादा चीता के गर्भवती होने के 70 दिन बाद उसका पता चल पाएगा।

विशेषज्ञ फिजिकली जांच के बजाए पेट के आकार के आधार पर गर्भधारण का पता लगाएंगे।

चीता टास्क फोर्स के अधिकारी नर और मादा के व्यवहार पर नजर बनाए हुए हैं।

खबर ये भी है कि चीतों को फरवरी में खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

वहीं मादा चीता की शाशा की तबीयत खराब है, उसकी किडनी में संक्रमण हुआ है।

अब अधिकारी साउथ अफ्रीका से 12 अन्य चीतों को लाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।