Tap to Read ➤

अगर आप भी Left Hand से लिखते हैं, तो जानिए ये Amazing Facts...

दुनिया में ज्यादातर लोग सीधे हाथ का प्रयोग करते हैं। लेकिन, कुछ प्रतिशत लोग बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए उन्हें लेफ्टी या Left Hander कहा जाता है। तो 13 अगस्त यानी International Left Handers Day को जानते हैं उनसे जुड़े कुछ Facts
Deepak Saxena
Left Hand से काम करने वालों को होने वाली दिक्कत के चलते 1976 में इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स इंक की स्थापना की।
13 अगस्त को International Left Handers day को सेलिब्रेट किया जाता है।
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सचिन तेंदुलकर, बिल गेट्स और रतन टाटा जैसे कई नाम शामिल हैं, जो Left Hander हैं।
दुनिया में लगभग 10 से 12 फीसदी लोग अपने बाएं यानी उल्टे हाथ का इस्तेमाल करते हैं।
साल 2007 में किए गए एक अध्ययन में पता लगा कि लेफ्ट हाथ का इस्तेमाल करने वाले राइट हैंड वालों से ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं।
साल 2008 में हुए एक रिसर्च में पता लगा कि बाएं हाथ से लिखने वालों की संख्या में, महिलाओं की अपेक्षा पुरुष की संख्या ज्यादा है।
बाएं हाथ के टेनिस खिलाड़ी, तैराक, मुक्केबाज और क्रिकेटर अच्छा परफॉर्म करते हैं।
हाल के अमेरिकी राष्ट्रपति (जो बाइडन को छोड़कर) बाकि 9 में से 5 राष्ट्रपति लेफ्टी थे।
लेफ्ट हैंड से काम करने वालों में बेहतर मल्टीटास्किंग की संभावना रहती है।